मुख्य सचिव के साथ केन्द्रीय खाद्य सचिव ने की चर्चा : केन्द्रीय खाद्य सचिव ने खाद्य विभाग के कार्यो की प्रशंसा की, राज्य में वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना में हुआ बेहतरीन कार्य
जयपुर, 1 अप्रेल। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य से गुरूवार को शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में भारत सरकार के खाद्य सचिव श्री सुधांशु पाण्डे ने मुलाकात की। मुख्य सचिव ने केन्द्रीय खाद्य सचिव को प्रदेश में खाद्य सुरक्षा के संबंध में किये जा रहे विभिन्न प्रयासों के बारे में अवगत कराया।
मुख्य सचिव ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा शुरू किये गये सैटरडे गर्वनेन्स के तहत गत तीन महीने में प्रत्येक शनिवार फील्ड में किये जाने वाले विभिन्न निरीक्षणों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से विभिन्न योजनाओं की धरातल पर वास्तविक स्थिति के बारे में पता लगाया जाता है एवं कमी पाये जाने पर आवश्यक सुधार किया जा सकता है। उन्होंने रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं खरीद की तैयारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से इस सीजन में गेहूं खरीद की प्रक्रिया को ऑफलाईन किये जाने की मांग दोहराई जिस पर केन्द्रीय खाद्य सचिव ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
केन्द्रीय खाद्य सचिव श्री सुधांशु पांडे ने कहा कि भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली को अधिक आकर्षक बनाने के लिए योजना बना रही हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश को अग्रणी राज्य बनने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा ’वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना में बेहतरीन कार्य किया है। उन्होंने कहा कि खाद्य विभाग द्वारा वर्तमान में विभिन्न नवाचारों के माध्यम से हिस्से का खाद्यान्न उन तक पहुंचाने के लिए किये गये कार्य सराहनीय है। उन्होंने भारत सरकार के खाद्य मंत्रालय द्वारा आगामी वर्ष में प्रस्तावित कार्यक्रमों के बारें में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में एथेनॉल का उत्पादन बढ़ाने, खाद्यान्न को सुरक्षित रखने के लिये अधिक से अधिक वेयर हाऊस निर्माण करने के लिए भारत सरकार के संसाधनों का उचित उपयोग करें जिससे किसानों के हितों को बढ़ावा मिल सके।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में राशन डीलरों की भलाई के लिये मुख्यमंत्री द्वारा बजट में की गई घोषणाओं को लागू कर दिया गया है। उन्होंने विभाग में किए जा रहे नवाचारों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश में खाद्य सुरक्षा के संबंध में किए जा रहें विभिन्न प्रयासों के संबंध में प्रस्तुतिकरण भी दिया।
बैठक में भारतीय खाद्य निगम के कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री संजीव कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
No comments