ब्रेकिंग न्‍यूज

जयपुर जिला कलेक्टर ने किए आदेश जारी, रोना के बढ़ते संक्रमण के कारण 30 अप्रेल तक जयपुर (ग्रामीण) क्षेत्र में नहीं होगा मेलों का आयोजन



जयपुर, 12 अप्रेल। जिला कलेक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा ने पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं जयपुर के सभी उपखंड अधिकारियों को एक आदेश जारी कर कहा है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए एवं संक्रमण को रोकने के लिए भीड़ के जमाव को रोकना अति आवश्यक है।
    
आगामी दिनों में मेले त्योहार आदि आयोजित होने वाले हैं ऎसे में संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका है इसलिए यह अति आवश्यक है कि ग्रामीण क्षेत्र में (आयुक्तालय के अतिरिक्त) भरने वाले मेलों का आयोजन नहीं किया जाए इस संबंध में श्री नेहरा ने सभी पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं उपखंड अधिकारियों को आदेश जारी कर कहा है कि सभी मेला आयोजकों से समन्वय स्थापित कर 30 अप्रेल 2021 तक मेलों का आयोजन नहीं करने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए।

No comments