स्वायत्त शासन मंत्री ने अस्पतालों में चिकित्सीय उपकरणों के लिए नगर विकास न्यास से 2 करोड 9 लाख की स्वीकृति प्रदान की
जयपुर, 26 अप्रेल। कोविड महामारी को देखते हुए स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कोटा के अस्पतालों में चिकित्सीय सुविधाओं का विस्तार करने के लिए नगर विकास न्यास मद से 2 करोड़ 9 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। इससे अस्पतालों में आधारभूत चिकित्सीय उपकरणों की सुविधाओं का विस्तार होगा।
कोटा जिला कलक्टर एवं न्यास अध्यक्ष उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि स्वायत्त शासन मंत्री लगातार कोटा जिले में अस्पतालों में उपलब्ध संशाधनों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अस्पतालों में सुविधाओं के विस्तार में वर्तमान में बजट की आवश्यकता को देखते हुए उन्होंने त्वरित रूप से नगर विकास न्यास से राशि व्यय करने की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कोविड़ संक्रमित रोगियों को बेहतर सुविधाओं के लिए अस्पतालों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए नगर विकास न्यास से 2 करोड़ 9 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है।
इन उपकरणों पर होगा व्यय
कोटा जिला कलक्टर ने बताया कि स्वायत्त शासन मंत्री के निर्देश पर अस्पतालों में 150 पलंग, 150 फोम मैटस मय रेगजीन कवर, 150 चफाईबर, 200 मल्टी पैरामीटर मॉनिटर, 400 मेडिकल ऑक्सीजन सिलेण्डर क्रय करने के लिए 208.97 लाख रूपये नगर विकास न्यास से उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 150 पलंग, 150 फोम मैटस मय रेगजीन कवर, 150 चफाईबर के लिए 18.45 लाख रूपये वयय करने का प्रावधान किया गया है। 400 मेडिकल ऑक्सीजन सिलेण्डर के लिए 51.52 लाख रूपये तथा 200 मल्टी पैरामीटर मॉनिटर के लिए 139 लाख रूपये व्यय का प्रावधान किया जायेगा।
25 लाख विधायक निधी से अतिरिक्त स्वीकृत
स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूर्व में सवीकृत 2 करोड़ 60 लाख के अतिरिक्त विधायक निधी से कोविड संक्रमण के मद्देनजर अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कन्सटेंटर के लिए 25 लाख रूपये अतिरिक्त देने की अभिशंषा की है।
No comments