कोविड-19 एप्रोप्रिऎट बिहेवियर की पालना सुनिश्चित की जाए तथा पालना नहीं किये जाने पर सख्ती के साथ की जाए कार्यवाही - संभागीय आयुक्त
जयपुर, 6 अप्रेल। संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर निगम, स्थानीय निकाय विभाग, पुलिस प्रशासन एवं जिला कलक्ट्रेट के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर कोविड-19 की स्थितियों के संबंध में समीक्षा की।
श्री शर्मा ने संबंधित अधिकारियों के साथ राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन को लेकर विस्तार से चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किये। श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के तहत कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है ऎसे में सख्ती एवं समझाइश, वैक्सीनेशन के माध्यम से कोरोना के बढ़ते केसों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। टेस्ट- टै्रक- ट्रीट-प्रोटोकॉल की सख्ती से क्रियान्विति की जाए तथा चालू टीकाकरण अभियान को सभी लक्षित समूह को कवर करने के लिये बढ़ाया जाए।
इसके साथ ही जिला प्रशासन पुलिस विभाग एवं नगरीय निकाय द्वारा संयुक्त प्रवर्तन दल द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एक विशेष अभियान चलाया जाए ताकि कोविड-19 एप्रोप्रिऎट बिहेवियर की पालना सुनिश्चित कि जाए तथा पालना नहीं किये जाने पर सख्ती के साथ कार्यवाही की जाए।
श्री शर्मा ने बैठक में एन्टी. कोविड टीम का गठन करने के निर्देश दिये साथ ही उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले यात्रियों के लिये रेलवे, बस स्टेशन, एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर चैक पोस्ट स्थापित कर राज्य सरकार द्वारा किये गये निर्णयों की पालना सुनिश्चित करवाई जाए तथा बाहर से आने वाले यात्रियों के लिये थर्मल स्क्रीनिंग की जाए तथा RT-PCR नेगेटिव जांच रिपोर्ट के संबंध में जारी आदेशों की पालना सुनिश्चित करवाई जाए।
जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कहा कि जहा 05 से अधिक संक्रमित व्यक्तियों का समूह पाया जाता है तो वहा माइक्रो कन्टेमेन्ट जोन घोषित किया जाएगा इसके लिये इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स की भी नियुक्ति की गई है।
उन्होंने कहा कि सभी इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स पुलिस के साथ समन्वय कर कार्य करे।
संक्रमण की अधिकता वाले क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में RT-PCR जांच सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। संयुक्त प्रर्वतन दल द्वारा (JET) द्वारा कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालना करवाई जाए यदि कोई संगठन या संस्था उल्लंघन करते हुये पाया जाता है तो उस संगठन या संस्था को सील किया जा सकता है। इसके साथ ही विशेष प्रयास कर वैक्सीनेशन को बढ़ाया जाए तथा वैक्सीनेशन की गाइड लाइन की पालना करवाये जाने के निर्देश प्रदान किये गये।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री इकबाल खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) श्री राजेन्द्र सिंह कविया, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री शकर लाल सैनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री बीरबल सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) श्री राजीव कुमार पाण्डेय, पुलिस आयुक्त श्री आनन्द श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments