ब्रेकिंग न्‍यूज

प्रत्येक ब्लॉक में प्रचलित खेलों के अनुसार ही उपलब्ध कराये जायेंगे संसाधन - युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री


जयपुर, 10 मार्च। युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत हर ब्लॉक में खेल स्टेडियम के विकास कार्य कराये जायेंगे। इन स्टेडियमों में संबंधित ब्लॉक और जिले में प्रचलित खेलों के अनुसार ही, उन खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल संसाधनों की व्यवस्था और खेलों के आयोजन कराये जायेंगे।

श्री चांदना प्रश्नकाल में विधायक श्रीमती सफिया जुबेर के पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि ब्लॉक स्तर के स्टेडियमों में आईपीएल और पोलो जैसे इवेंट कराना वर्तमान में संभव नहीं है।

इससे पहले विधायक श्रीमती जुबेर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा के बिंदु संख्या 61 के अनुसार मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम योजना के तहत चरणबद्ध रूप से राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में खेल स्टेडियमों के विकास कार्य कराये जायेंगे। 

श्री चांदना ने बताया कि इस योजना में विधायक, सांसद निधि, जनप्रतिनिधि, जन सहयोग, सीएसआर से प्राप्त राशि के बराबर की राशि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित किया गया है। राज्य सरकार की ओर से विधानसभा क्षेत्र रामगढ़ में भी खेल स्टेडियम बनाये जायेंगे।

No comments