ब्रेकिंग न्‍यूज

विद्यार्थियों को किया पर्यावरण और वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति जागरूक - 'जीवन का जाल' के जरिए विद्यार्थियों को दिखाया डैमो


जयपुर, 3 मार्च। राजस्थान वानिकी एवं वन्य जीव प्रशिक्षण संस्थान की ओर से बुधवार को जगतपुरा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पर्यावरण और वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारियों और सरकारी संगठन के प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को उपयोगी जानकारी दी।

राजस्थान वानिकी एवं वन्य जीव प्रशिक्षण संस्थान के डीएफओ श्री नरेशचंद्र शर्मा ने बताया कि गैर सरकारी संगठन ‘होप एंड बियोंड‘ के प्रशिक्षकों के साथ-साथ विभाग ने विद्यार्थियों को पेड़-पौधे, वन्यजीव, पारिस्थितिकी तंत्र, खाद्य श्रृंखला, जैव विविधता, पर्यावरण और मृदा संरक्षण के साथ-साथ प्रकृति सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान रोचक तरीके से डैमो दिखा कर विद्यार्थियों को पर्यावरण और वन्य जीव सुरक्षा का महत्व बताया।

श्री शर्मा ने बताया कि प्रदेश के वन्य जीवों की जानकारी के साथ-साथ विद्यार्थियों को उनके सामाजिक, आर्थिक और प्राकृतिक महत्व से भी अवगत करवाया गया। इस दौरान वन्य जीवों के प्राकृतिक आवास, मानव और वन्य जीवों के संघर्ष, वन्य जीवों द्वारा कारित क्षति की पूर्ति हेतु नियम व प्रावधान की जानकारी भी उन्हें दी गई।

कार्यशाला में श्री शर्मा ने ‘जीवन का जाल‘ के जरिए विद्यार्थियों को डैमो दिखाकर समझाया कि किस तरह से प्रकृति और पर्यावरण में सभी का समान महत्व है। सभी का इसमें बराबर योगदान है। किसी एक की कमी से दूसरों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है। उनके अनुसार वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत आज से की गई है। आगामी दिनों में क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में कार्यशालाओं का आयोजन कर विद्यार्थियों के साथ-साथ स्टाफ और आमजन को जागरूक किया जाएगा।

कार्यशाला में विद्यालय प्रधानाध्यापक के साथ-साथ प्रबंध समिति के सदस्य, गग्रामीणों सहित अन्य मौजूद रहे। अंत में प्रधानाध्यापक ने प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारियों का आभार जताया।

No comments