ब्रेकिंग न्‍यूज

नामांकन से लेकर मतदान और मतगणना तक करवाई जाए, कोविड गाइडलाइन की कड़ाई से पालना - मुख्य निर्वाचन अधिकारी

जयपुर, 17 मार्च। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के 3 जिलों में होने वाले विधानसभा उप चुनाव के दौरान केंद्र, राज्य और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 संबंधी जारी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना के साथ निर्वाचन प्रक्रिया संपादित करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि नामांकन से लेकर प्रचार, मतदान और मतगणना के दौरान कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन ना हो और आदर्श आचार संहिता की भी पूर्ण पालना हो सके।

श्री गुप्ता बुधवार को सचिवालय स्थित एनआईसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उदयपुर, अजमेर और बीकानेर के संभागीय आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक तथा भीलवाड़ा, चुरू और राजसमंद जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ चुनावी तैयारियों पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 23 मार्च को लोकसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा। ऎसे में प्रशासन कोरोना संबंधी जारी दिशा-निर्देशों की पालना करवाते हुए ही निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करवाए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोरोना के चलते जहां नामांकन के दौरान केवल 2 व्यक्ति और दो वाहनों को ही परिसर में आने की अनुमति मिल सकेगी। चुनाव प्रचार के दौरान भीड़ से दूर केवल 5 व्यक्ति ही घर-घर जाकर जनसपंर्क कर सकेंगे। साथ ही सभाओं में भी केंद्र-राज्य सरकार द्वारा कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना करनी होगी।

श्री गुप्ता ने संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों से चर्चा करते हुए कहा कि वे संबंधित क्षेत्रों में लगातार दौरा कर कॉन्फीडेंस बिल्डिंग का काम करें ताकि अपराधियों और समाजकंटकों में भय बना रहे और निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके। उन्होंने विधानसभा क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जाप्ता लगाने, अवैध शराब, अवैध हथियार जप्त करने और समाजकंटकों को भी पांबद करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री कृष्ण कुणाल ने कहा कि कोरोना को देखते हुए उम्मीदवारों को ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन नामांकन का भी विकल्प दिया गया है। प्रार्थी घर बैठे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए वेबपोर्टल encore.eci.gov.in और मोबाइल एप encore पर जाकर नामांकन दर्ज करवा सकेंगे और शपथ पत्र भी ऑनलाइन दे सकेंगे। उन्होंने इस दौरान क्षेत्रों में स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रचार-प्रसार करने, निर्वाचन प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा आईटी का इस्तेमाल करवाने और 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को समय पर पोस्टल बैलट जारी व एकत्रित करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर नवपंजीकृत मतदाताओं के फोटो पहचान पत्रों का वितरण, निरन्तर अद्यतन की प्रक्रिया में मतदाता सूची से संबंधित प्राप्त आवेदन-पत्रों के निस्तारण की स्थिति, आयोग द्वारा अधिसूचित मतदान केन्द्र या नवसृजित मतदान केन्द्रों का प्रचार-प्रसार, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए समस्त टीमों का गठन, एमसीसी टीम का गठन, पर्यवेक्षक के अधीन डीईएमसी का गठन, एमसीएमसी एवं पेड़ न्यूज के लिए जिला स्तर पर कमेटी के गठन, मतदान के समय रिजर्व ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए स्थान का चिन्हिकरण, संवेदनशील निर्वाचन व्यय पोकेट्स का चिन्हिकरण, क्रिटीकल या अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर नेट कनेक्टिविटी की वेबकास्टिंग के परिपेक्ष्य में स्थिति, आपराधिक पृष्ठ भूमि की सूचना, विशेष योग्यजन एवं 80 या 80 से अधिक आयुवर्ग के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा, बीएलए की नियुक्ति, निर्वाचन के समय रैली प्रचार-प्रसार, वाहनों की अनलाइन स्वीकृति, वेब कास्टिंग, पेड-न्यूज, सी-विजील सहित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस दौरान निर्वाचन विभाग के विशेषाधिकारी श्री सुरेश चंद्र, एमसीएमसी की स्टेट नोडल ऑफिसर श्रीमती अनुपमा शर्मा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नीतू राजेश्वर, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एमएम तिवारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद पारीक सहित कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी की मुलाकात

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी बुधवार को बैठक कर उन्हें आदर्श आचार संहिता, पोस्टल बैलेट, चुनावी खर्च, कोविड के दौरान रैली व प्रचार, स्टार प्रचारक, सी विजिल, एनकोर एप, प्री सर्टिफिकेशन, पेड न्यूज सहित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

No comments