वन विभाग की राज्य स्तरीय कार्यशाला का समापन
जयपुर, 2 मार्च। जंगल में मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष की घटनाओं को रोकने के लिए अलवर की सरिस्का बाघ परियोजना में आयोजित वन विभाग के डीएफओ की दो दिवसीय कार्यशाला का मंगलवार को समापन हो गया। इस दौरान कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने अधिकारियों को तकनीकी जानकारी दी इससे पूर्व आज सुबह के सत्र के दौरान कार्यशाला में पहुंचे डीएफओ ने फील्ड विजिट किया। दूसरे दिन की कार्यशाला में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक मोहन लाल मीणा भी मौजूद रहे।
उन्होंने कार्यशाला में प्रतिभागी डीएफओ को मोब मैनेजमेंट, इनफॉर्मर नेटवर्क और कम्युनिटी इंवॉल्वमेंट के साथ-साथ जंगल में मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष की घटनाओं को रोकने संबंधी जानकारी दी। कार्यशाला में एपीसीसीएफ वाइल्डलाइफ सुनील लिमये और पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. जीएस भारद्वाज ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तकनीकी जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में राजस्थान वानिकी एवं वन्य जीव प्रशिक्षण केंद्र के निरीक्षक केसीए अरुण प्रसाद और प्रशिक्षण केंद्र की वन संरक्षक शैलजा देवल सहित अन्य मौजूद रहे।
No comments