व्यापार मण्डल और एनजीओ कोविड संक्रमण की रोकथाम में निभाएं प्रभावी भूमिका - जिला कलक्टर
जयपुर, 22 मार्च। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने सोमवार को विभिन्न व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों एवं एनजीओ प्रतिनिधियों की बैठक लेकर उन्हें कोविड के प्रसार को रोकने के लिए जारी किए गए नवीन दिशा निर्देशों की जानकारी दी और ग्राहकों एवं सदस्यों के ‘‘कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर’’ की सुनिश्चितता के जरिए इस कार्य में जिला प्रशासन के सहयोग का आग्रह किया। साथ ही पात्र व्यक्तियों से अधिक से अधिक कोविड वैक्सीनेशन में सहयोग के लिए भी उनका आह्वान किया।
श्री नेहरा ने बैठक में कहा कि आर्थिक गतिविधियां भी प्रारम्भ रहें इसलिए अभी कुछ रियायतों के साथ केवल नाइट कर्फ्यू सायं 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक लगाया गया है। इसके लिए बाजार एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान रात्रि 10 बजे बंद कर दिए जाएं, जिससे स्टाफ और अन्य व्यक्ति 11 बजे तक घर पहुंच जाएं। रेस्टोरेंट्स को इससे छूट दी गई है।
श्री नेहरा ने कहा कि कोविड के प्रसार को रोकने सम्बन्धी सभी दिशा निर्देशों की पालना पूरी गंभीरता से सुनिश्चित की जानी चाहिए। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे सबसे प्रभावी उपाय गंभीरता से लागू कराए जाएंगे। इसके लिए पुलिस एवं नगर निगम को इस प्रोटोकॉल का उल्लंघन किए जाने पर चालान के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर प्रोटोकॉल का उल्लंघन नजर आया और जरूरत पड़ी तो सख्ती और बढाई जा सकती है।
जिला कलक्टर ने कहा कि पहले कोविड के सम्बन्ध में सावधानी वर्तमान की अपेक्षा ज्यादा थी, अब असावधानी और लापरवाही के कारण ही कोविड संक्रमण के मामले जयपुर में बढ रहे हैं। उन्होंने व्यापार मण्डलों को दुकानों, प्रतिष्ठानों, बाजारों में आने वाली भीड़ के प्रबन्धन में सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठानों पर पूर्व की तरह ‘‘नो मास्क, नो सर्विस’’ का नियम लागू रहना चाहिए।
व्यापार मण्डलों के प्रतिनिधियों ने जिला कलक्टर श्री नेहरा के आग्रह का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि सभी व्यापार मण्डल कोविड का प्रसार रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे। बाजारों में दुकानों पर जाकर भी समझाइश की जाएगी और मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराई जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तर श्री बीरबल सिंह ने भी व्यापारियों एवं एनजीओ प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया। बैठक में करीब दो दर्जन व्यापार मण्डलों एवं एनजीओ प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
कोविड टीकाकरण में सहयोग के लिए पुरस्कार
जिला कलक्टर श्री नेहरा ने सभी व्यापार मण्डलों एवं एनजीओ प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे साठ वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों एवं 45 से 60 वर्ष की आयु के गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों के वैक्सीनेशन के लिए आगे आकर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जो भी संगठन सबसे अधिक पात्र लोगों के वैक्सीनेशन में सहयोग करेगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा। साठ वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की पूरी जानकारी सम्बन्धित क्षेत्र के बीएलओ के पास मौजूद है।
पूरी तरह सुरक्षित है कोविड वैक्सीन
स्वयं कोविड 19 वैक्सीनेशन की दोनों डोज ले चुके जिला कलक्टर श्री नेहरा ने कहा कि कोविड का वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। वैक्सीन लगवाने के बाद कहीं भी किसी व्यक्ति में कोविड का घातक प्रभाव नहीं देखा गया है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाना चाहिए।
No comments