ब्रेकिंग न्‍यूज

ट्राइबल रीजन टेलेंट आदिवासी युवाओं के लिए बने रोल मॉडल, इंजीनियरिंग, मेडिकल और सरकारी सेवाओं में जनजातीय युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़े - राज्यपाल


- जनजाति कल्याण हेतु संचालित योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की विशेष ऑनलाइन समीक्षा

जयपुर, 24 मार्च। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने जनजातीय क्षेत्र के युवाओं का इंजीनियरिंग, मेडिकल तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों और सरकारी सेवाओं में प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए विशेष कार्य किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्हाेंने जनजातीय क्षेत्र के आवासीय विद्यालयों तथा आश्रम छात्रावासों में रहकर ऊंचाइयां छूने वाले विद्यार्थियों को ट्राइबल रीजन टेलेंट के रूप में आगे लाने के भी निर्देश दिए ताकि वहां के युवा प्रदेश के रोल मॉडल बन सकें। उन्होंने आदिवासी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं के समुचित प्रसार के साथ ही नियमित स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण और महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने इन क्षेत्रों में महिलाओं में एनिमिया अधिक होने पर चिंता जताते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को इस संबंध में विशेष कार्य करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में शिशु एवं मातृ मृत्यु दर, टीबी, एनीमिया, कुपोषण आदि स्वास्थ्य सूचकांकों में अनुसूचित जनजातीय क्षेत्र को राष्ट्रीय औसत के समकक्ष लाने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाने चाहिए।

राज्यपाल श्री मिश्र बुधवार को यहां राजभवन में जनजाति कल्याण हेतु संचालित योजनाओं और विकास कायोर्ं की प्रगति की विशेष ऑनलाइन समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। आदिवासी क्षेत्रों में रोजगार की सुविधाओं का विकास प्रभावी रूप में किए जाने के अंतर्गत उन्होंने कोचिंग सेवाओं के विस्तार और कौशल विकास के लिए गंभीर प्रयास किए जाने की भी आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों, आश्रम तथा खेल छात्रावासों में शैक्षणिक एवं अन्य रिक्त पद शीघ्र भरे जाएं। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों तथा छात्रावासों में बिजली, जलापूर्ति, इंटरनेट आदि की व्यवस्था में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए तथा विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध करवाया जाए।

राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों के युवाओं में वह आत्मविश्वास जगाने की जरूरत है जिससे वे जॉब सीकर के बजाय जॉब प्रोवाइडर बन सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए इन क्षेत्रों में कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों का विस्तार कर उनमें जरूरी सुविधाएं विकसित करने पर ध्यान दिया जाए। इससे इन केन्द्रों से प्रशिक्षण प्राप्त युवा नवाचार और उद्यमिता से अपने भविष्य की नई इबारत लिख सकेंगे।

राज्यपाल श्री मिश्र ने अनुसूचित जनजाति के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रदान की जा रही निःशुल्क कोचिंग सुविधा में विस्तार करते हुए इसकी गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने पर जोर दिया ताकि अंतिम रूप से चयनित होने वाले विद्यार्थियों के प्रतिशत में वृद्धि हो सके।

राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि छात्रवृत्ति यदि समय पर नहीं मिलती है तो न सिर्फ विद्यार्थी की पढ़ाई प्रभावित होती है बल्कि उसके परिवार को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग यह सुनिश्चित करे कि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाला कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित न रहे।

उन्होंने जनजातीय क्षेत्रों में पंचायत भवनों पर सोलर हाइब्रिड स्थापित करने का सुझाव दिया ताकि आदिवासी परिवारों को आर्थिक तंगी के कारण बिजली बिल भुगतान नहीं कर पाने की स्थिति में अंधेरे में नहीं रहना पड़े। राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि अनुसूचित क्षेत्र के आठ जिलों में से शेष रहे पाली, राजसमद और चित्तौड़गढ़ जिलों में भी आदर्श गांवों का चयन कर सुनियोजित विकास कार्य शीघ्र शुरू किए जाएं।

राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि विद्यार्थियों को संविधान के मूल भावना से परिचित कराने के उद्देश्य से उन्होंने विश्वविद्यालयों में संविधान पाकोर्ं की स्थापना की पहल की है। उन्होंने सुझाव दिया कि इसी तर्ज पर आदिवासी समाज के लोगों मे संविधाने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए जनजातीय आवासीय विद्यालयों, आश्रम, छात्रावासों में भी संविधान की उद्देश्यिका और मूल कर्तव्यों के शिलापट लगाए जाएं।

राज्यपाल श्री मिश्र ने जिला कलक्टर बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, पाली, राजसमन्द, सिरोही, चित्तौड़ और उदयपुर से वहां जनजातीय क्षेत्र के विकास के लिए क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली।

राज्यपाल के सचिव श्री सुबीर कुमार ने जनजातीय क्षेत्रों में चलायी जा रही विकास योजनाओं के साथ ही राज्यपाल श्री मिश्र द्वारा पूर्व में दिए सुझावों की क्रियान्विति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री शिखर अग्रवाल ने बैठक में बताया कि जनजाति क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए राज्यपाल द्वारा गत अक्टूबर माह की बैठक में दिए गए सुझावों पर पूरी तरह अमल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विस्तारित अनुसूचित क्षेत्र में 12 छात्रावास शुरू कर दिए गए हैं तथा विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन भी प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में चिकित्साकर्मियों के लिए दुर्गम क्षेत्र प्रोत्साहन योजना को शुरू करने का प्रस्ताव भारत सरकार को भिजवा दिया गया है। साथ ही, आदिवासी क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए विभिन्न राज्यों के मॉडल का अध्ययन कर राजस्थान पैटर्न तैयार किया जा रहा है।

ऑनलाइन समीक्षा बैठक में जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री शिखर अग्रवाल, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री रोहित कुमार सिंह, प्रमुख शासन सचिव वित्त (एक्साइज) श्री अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा श्रीमती अपर्णा अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता श्रीमती गायत्री राठौड, राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी श्री गोविन्दराम जायसवाल, निदेशक जनजाति कल्याण श्रीमती कविता सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, जनजातीय जिलों के जिला कलक्टर्स उपस्थित थे।

No comments