ब्रेकिंग न्‍यूज

विधानसभा में विधायकों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीनेशन की पहली डोज


जयपुर, 8 मार्च। राजस्थान विधानसभा में विधायकों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगाई गयी। उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी, सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना सहित 38 विधायकों और 39 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने वैक्सीन लगवाई। पहले दिन कुल 77 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी। विधानसभा सदस्यों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि देश में पहली बार राजस्थान विधानसभा में ही टीकाकरण की पहल की गई है। अब 28 दिन के बाद दूसरी डोज ले सकते है। वैक्सीन के बाद सभी को मौके पर ही वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र दिया गया।

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि कोविड-19 से देश और राज्य मुक्त होने की ओर है, लेकिन फिर से संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। इसलिए प्रदेशवासियों से आग्रह करूंगा कि इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है। सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व सूचना एवं जनसंपर्क राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने टीकाकरण स्थल पर व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए कहा कि मंत्री, विधायकों और जनप्रतिनिधियों के आगे आकर वैक्सीन लगाने से आमजन भी भय मुक्त हो रहा है। समाज में एक सकारात्मक संदेश जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से वैक्सीन की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। वैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड-19 की गाइडलाइंस को फॉलो करना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग रखें, सैनेटाइज का इस्तेमाल करें। सबसे पहले उपनेता प्रतिपक्ष श्री राजेंद्र राठौड़ ने टीका लगवाया। इसके बाद में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक श्री दीपेंद्र सिंह शेखावत, श्री बाबूलाल नागर, श्री अमीन खां, श्री राजकुमार शर्मा, श्री नारायण सिंह देवल, श्री बलवान पूनियां, श्री ज्ञान सिंह, श्री जे.पी, चंदेलिया, श्री सुभाष पूनियां, श्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, श्री जगसीराम कोली, श्री खिलाड़ी लाल बैरवां, श्री राम प्रताप, श्री अभिनेष महर्षि सहित अन्य विधायक और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने वैक्सीन की डोज ली।

No comments