ब्रेकिंग न्‍यूज

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के साथ 'सुरक्षित' चुनाव करवाना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता - अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी


अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री कृष्ण कुणाल ने चूरू और सुजानगढ़ में ली विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

जयपुर, 16 मार्च। निर्वाचन विभाग के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री कृष्ण कुणाल ने कहा कि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के साथ कोरोना से बचते हुए 'सुरक्षित' चुनाव कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता पर है।

श्री कुणाल मंगलवार को चुरू के कलक्ट्रेट सभागार में उप चुनाव की तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ ही संपूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता की अक्षरशः पालना सुनिश्चित कराई जाए।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड गाइडलाइन की पालना न केवल चुनाव मशीनरी, अपितु उम्मीदवारों, राजनैतिक दलों एवं मतदाताओं द्वारा भी की जानी है, इसके लिए समुचित प्रबंध सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोविड को देखते हुए आनलाइन नामांकन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है। कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन व्यय मॉनीटरिंग पर विशेष बल देते हुए उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण चुनाव सभी की प्राथमिकता है, इसलिए सतर्क एव सजग रहकर चुनाव संपन्न करवाएं।

श्री कुणाल ने बताया कि उम्मीदवारों को अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी न केवल मीडिया में प्रकाशित-प्रसारित करानी है, अपितु संबंधित राजनैतिक दल की बेवसाइट पर भी यह जानकारी अपलोड की जाएगी। उन्होंने बताया कि फोटो वोटर स्लिप की बजाय इस बार वोटर इन्फोर्मेशन स्लिप ही वितरित की जाएंगी। उन्होंने पोस्टल बैलेट के बारे में समुचित प्रचार-प्रसार के भी दिशा-निर्देश दिए।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से कानून व्यवस्था संबंधी इंतजामों की जानकारी ली और आयोग के निर्देशानुसार तय की गई सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा। साथ ही सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए जारी गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए और वॉलंटरी कोड ऑफ एथिक्स के अनुसार तीन घंटे में कानूनी कार्यवाही के बारे में बताया। उन्होंने निर्वाचन व्यय की मॉनीटरिंग एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत एफएसटी, एसएसटी, एमसीएमसी आदि के समुचित संचालन के बारे में निर्देश दिए और सी-विजिल एप की कार्यवाही के ड्राई-रन कराने के भी निर्देश दिए।

स्टेट एमसीएमसी नोडल अधिकारी अनुपमा शर्मा ने सोशल मीडिया गाइडलाइन, एमसीएमसी, पेड न्यूज मॉनीटरिंग के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि पेड न्यूज मॉनीटरिंग को लेकर समुचित इंतजाम सुनिश्चित करें। ओएसडी सुरेश चंद्र ने कानून व्यवस्था और सुरक्षा कार्मिकों के प्रबंधन को लेकर चर्चा की और निर्देश दिए।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एमएम तिवारी ने वोटर स्लिप के समुचित वितरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को वोटर इन्फोर्मेशन स्लिप का वितरण अत्यंत महत्त्वपूर्ण कार्य है। हर व्यक्ति तक वोटर स्लिप पहुंचनने की व्यवस्था सुनिश्चित करे।

उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक ने कोविड गाइडलाइन को लेकर मतदान केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड पेशेंट का मतदान आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार अंतिम घंटे में मतदान केंद्र पर पहुंचे समस्त मतदाताओं के बाद कोविड प्रोटोकॉल फोलो करते हुए करवाना है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

No comments