ब्रेकिंग न्‍यूज

राज्य निर्वाचन आयोग : निर्वाचन आयोग के उप सचिव ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण


जयपुर, 20 मार्च। राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव श्री अशोक कुमार जैन ने शनिवार को मतदाता सूची के विशेष अभियान के तहत जयपुर की आमेर पंचायत समिति एवं जमवा रामगढ़ क्षेत्र के करीब 40 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

श्री जैन ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कूकस, खोरा मीना साईवाड, ढंड, भानपुर कला, लवान, अचरोल में निरीक्षण कर बीएलओ से प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मतदाता सूची का कार्य पूरी गंभीरता से करने की हिदायत दी और मतदाता सूचियों को शुद्ध तैयार करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान सभी बीएलओ मतदान केंद्रों पर उपस्थित मिले।

गौरतलब है कि प्रदेश के 12 जिलों के पंचायत समिति एवं जिला परिषद के चुनाव के लिए इन जिलों में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम (अर्हता तिथि 1 जनवरी 2021 के आधार पर) के तहत सूची अपडेट करवाने के लिए मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 17 मार्च को कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में नाम जुड़वाने, हटवाने एवं संशोधन करवाने के लिए विशेष अभियान की तिथियां 20 और 21 मार्च रखी गई है। इन तिथियों में प्राधिकृत अधिकारी (बीएलओ) सम्बन्धित मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर आवेदन प्राप्त करेंगे। 

आयुक्त श्री पीएस मेहरा के निर्देश पर आयोग में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों को इन सभी जिलों में जांच के लिए भेजा गया था।

No comments