ब्रेकिंग न्‍यूज

पीएमए इंडिया के प्रचार कार्यक्रम का हुआ आगाज


जयपुर, 12 मार्च। परिवार नियोजन और अन्य प्रमुख स्वास्थ्य सूचकांकों से संबंधित प्रोजेक्ट परफॉर्मेन्‍स मॉनिटरिंग फॉर एक्षन (पीएमए), इंडिया के प्रचार कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार को क्लार्कस आमेर होटल में किया गया।

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ प्रहलाद राय सोढ़ानी ने कार्यक्रम की शुरुआत उद्घाटन भाषण से की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आरसीएच डॉ लक्ष्मण सिंह ओला ने कोरोना महामारी के दौरान परिवार नियोजन को लेकर सरकार की रणनीति के बारे में जानकारी दी।

डॉ ओला ने कहा कि पीएमए जैसे प्रौद्योगिकी और डिजिटल प्लेटफॉर्म के उपयोग से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य से सबंधित प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान की महिलाओं में आधुनिक गर्भनिरोधक प्रसार के उपयोग में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2016 में केवल 52 प्रतिषत महिलाओं को इसकी जानकारी थी, जबकि 2020 में यह प्रतिषत बढ़कर 59 फीसदी से भी अधिक हो गया है। 

कार्यक्रम में राज्य के परिवार कल्याण विभाग के प्रोजेक्ट निदेशक डॉ गिरीश द्विवेदी भी उपस्थित थे। उन्होंने इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्रालय की स्वास्थ्य क्षेत्र से उम्मीदों के बारे में बताया। इस दौरान आईआईएचएमआर के प्रोफेसर डॉ अनूप खन्ना ने परिवार नियोजन से सबंधित महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी, जबकि पीएमए इंडिया के प्रोग्राम मैनेजर दानिष अहमद ने कोविड-19 के डेटा व अन्य जानकारियों से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अवगत कराया। अन्य राज्यों और दिल्ली के प्रतिभागियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जूम कॉल के माध्यम से वस्तुतः कनेक्ट किया।

No comments