ब्रेकिंग न्‍यूज

जयपुर संभागीय आयुक्त एवं उनकी टीमों द्वारा जयपुर जिले के पचास से अधिक विभिन्न कार्यालयों का किया गया पर्यवेक्षणीय विजिट


जयपुर, 10 मार्च। जयपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा एवं उनकी टीमों द्वारा बुधवार को जयपुर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 55 से अधिक विभिन्न राजकीय संस्थानों एवं कार्यालयों का पर्यवेक्षणीय विजिट किया गया तथा राजकीय योजनाओं की धरातल पर क्रियान्विती की वस्तुस्थिति का परीक्षण किया गया।

पर्यवेक्षणीय विजिट के दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा एवं उनकी पॉच टीमों द्वारा जयपुर जिले के पंचायत समिति कार्यालय राजकीय चिकित्सालय विधायक नगर, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जयपुर (दक्षिण), नगर निगम कार्यालय, क्षेत्रीय राज्य प्रदूषण मण्डल कार्यालय जयपुर (उत्तर) आयुर्वेद औषधालय सी.एच.सी. एवं पी.एच.सी., तहसील कार्यालय, पटवार घर आदि का पर्यवेक्षणीय विजिट किया एवं सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गए।

क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (दक्षिण) में 94 कार्मिको में से 51 कार्मिक अनुपस्थित

श्री शर्मा ने प्रातः 9.45 पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जयपुर (दक्षिण) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 94 कार्मिकों में से 51 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। तत्पश्चात् राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झालाना का निरीक्षण किया वहॉ पर सभी चिकित्सक व कार्मिक उपस्थित मिले इसके साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हथरोई का निरीक्षण किया गया जहां सभी शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक उपस्थित पाये गये एवं शिक्षकों द्वारा बच्चों की पढाई सुचारू रूप से कराते हुये पाया गया जिस पर श्री शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये शिक्षकों को चॉकलेट प्रदान की। चिकित्सालय ज्योति नगर का निरीक्षण किया गया जहां कम्प्यूटर ऑपरेटर के अलावा कुल 9 कार्मिकों में से 8 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री सेवाराम स्वामी ने भी कार्यालय उपायुक्त नगर निगम जोन विधाधर नगर का निरीक्षण किया जहां प्रातः 10.05 पर 31 कार्मिको में से 24 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। इसके अलावा क्षेत्रीय कार्यालय राजस्थान राज्य प्रदूषण मण्डल (उत्तर) में भी सभी 7 कार्मिक अनुपस्थित थे। संभागीय आयुक्त कार्यालय की टीम द्वारा प्रातः 9.10 पर सी.एच.सी. वाटिका का निरीक्षण करने के दौरान पाया गया कि वहां कार्यरत तीनों चिकित्सक अनुपस्थित थे। साथ ही पेरा मेडीकल स्टाफ भी अनुपस्थित पाया गया तथा अधिकांश कमरों पर ताले लगे पाये गये।

राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय पर ताला लगा हुआ पाया गया

संभागीय आयुक्त कार्यालय की टीम द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय वाटिका का प्रातः 09.45 पर निरीक्षण किया गया जहां पर ताला लगा हुआ पाया गया इसी के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वाटिका में कुल 15 कार्मिको में से 11 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये एवं अस्पताल में काफी गन्दगी भी पाई गई।

राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय वाटिका का निरीक्षण करने पर 34 में से 11 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। प्रातः 9.10 पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केनद्र बगरू का औचक निरीक्षण करने पर कुल 34 कार्मिको में से 5 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये तथा अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था सुचारू नहीं थी। साथ ही एक्सरे मशीन भी खराब पडी हुई पाई गई। सी.एच.सी. बौराज का निरीक्षण करने पर डॉ. धमेन्द्र कुमावत अनुपस्थित पाये गये एवं एन.आर.एच.एम में 11 कार्मिको में से 10 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। 

फागी पंचायत समिति के राजकीय प्राथमिक विधालय राताखेडा की पर्यवेक्षणीय विजिट के दौरान सभी व्यवस्थाये उत्कृष्ट पाई गई तथा स्टाफ उपस्थित पाया गया। प्रातः 10.45 पर संभागीय आयुक्त कार्यालय की टीम द्वारा सांगानेर पंचायत समिति के रामपुरा उटी ग्राम पंचायत के भू अभिलेख निरीक्षण कार्यालय, पटवार भवन कार्यालय, आंगनबाडी केन्द्र, किसान सेवा केन्द्र, का पर्यवेक्षणीय विजिट करने पर सभी कार्यालयों पर ताला लगा पाया गया। वहां आमजन को उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं के बोर्ड नहीं लगा रखें हैं। 

इसके अतिरिक्त प्रातः 10.20 पर सी.एच.सी. फुलेरा का निरीक्षण करने पर डॉ. राहुल मित्तल, डॉ. रामबाबू गुर्जर, डॉ. अंजना चौधरी अनुपस्थित पाये गये। एवं अन्य 6 कार्मिक भी अनुपस्थित थे कार्यालय सहायक कृषि अधिकारी सांभर लेक पर निरीक्षण के दौरान ताला लगा पाया गया।

No comments