ब्रेकिंग न्‍यूज

शिक्षा से प्राप्त ज्ञान को गुनने से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास सम्भव, युवाओं में उद्यमिता के प्रति सकारात्मक मानसिकता का निर्माण करें विश्वविद्यालय - राज्यपाल


- पूर्णिमा विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह ऑनलाइन आयोजित

जयपुर, 31 मार्च। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने शिक्षा को रोजगारपरक बनाने के साथ-साथ उद्यमिता और तकनीक से जोड़ने की आवश्यकता जताई है। उन्होंने कहा है कि विश्वविद्यालय शिक्षा का ऎसा मॉडल तैयार करें जिससे युवाओं में उद्यमिता के प्रति सकारात्मक मानसिकता का निर्माण हो।

राज्यपाल श्री मिश्र बुधवार को पूर्णिमा विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह को यहां राजभवन से मुख्य अतिथि के तौर पर ऑनलाइन सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपनी भूमिका सिर्फ पढ़ाने तक ही सीमित नही रखें बल्कि युवाओं को मार्गदर्शन देकर समाज और राष्ट्र की प्रगति में भागीदार बनने के लिए तैयार करें। 

राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि विद्यार्थियों को किसी विषय का अध्ययन और उनसे जुड़ी सूचनाओं का ज्ञान कराने के साथ-साथ उसके व्यावहारिक पक्ष से भी परिचित कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से प्राप्त ज्ञान को गुनने से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास सम्भव है। राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि नई शिक्षा नीति में भी विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास पर ही सबसे अधिक ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में भारतीय संस्कृति और परम्परा के श्रेष्ठ मूल्‍यों तथा वर्तमान समय संदर्भों के अनुरूप आधुनिक शैक्षणिक दृष्टि का समावेश किया गया है।

No comments