डग विधानसभा क्षेत्र में नवीन संस्कृत विद्यालय खोलने पर विचार - संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री
जयपुर, 16 मार्च। संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने मंगलवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि डग विधानसभा क्षेत्र में नवीन संस्कृत विद्यालय खोलने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में डग में एक प्रवेशिका तथा पांच उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय संचालित है।
संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि डग विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय, गुराडियामाना, राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय करणपुर, कयासंरा, घटिट्या, मेघवालखेड़ा, तथा आंवली कलां संचालित हैं।
इससे पहले विधायक श्री कालूराम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में डॉ. गर्ग ने बताया कि जिला झालावाड़ में कुल 35 राजकीय संस्कृत विद्यालय संचालित है। वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र डग में संस्कृत विद्यालय खोलने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है तथा विधान सभा क्षेत्र डग में विद्यालयों की संख्या 7 व उसमें अध्ययनरत छात्रों की संख्या 496 है।
उन्होंने बताया कि विघानसभा क्षेत्र डग में संस्कृत शिक्षा विभाग का 1 प्रवेशिका व 6 उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित है, जिनमें प्रधानाध्यापक के स्वीकृत एक पद के विरूद्ध 1 कार्यरत है। वरिष्ठ अध्यापक के 8 स्वीकृत पदों के विरूद्ध 2 कार्यरत व 6 पद रिक्त हैं। इसी प्रकार अध्यापक के 30 स्वीकृत पदों में से 17 भरे हुये हैं तथा 13 पद रिक्त हैं।
डॉ. गर्ग ने बताया कि राज्य में संचालित संस्कृत विद्यालयों में अध्यापक ग्रेड-III के कुल रिक्त पद 1777 है, जिनमें से 226 पदों को भरने की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। शेष 1551 पदों को भरने की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि रीट 2021 के आयोजन उपरान्त इन पदों को भरा जाना प्रस्तावित है।
No comments