मुख्यमंत्री ने तीन क्रिटिकल एम्बूलेंस को दिखाई हरी झण्डी
जयपुर, 9 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास से बानसूर विधानसभा क्षेत्र के हरसोरा, बानसूर एवं नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए विधायक कोष से खरीदी गई तीन क्रिटिकल एम्बूलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, श्रम राज्यमंत्री श्री टीकाराम जूली, विधायक श्रीमती शकुन्तला रावत, श्रीमती साफिया जुबेर एवं श्री संदीप कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
No comments