राज्य आपदा प्रतिसाद बल कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी
जयपुर,15 मार्च। राज्य आपदा प्रतिसाद बल, कॉन्स्टेबल भर्ती 2019 की 06, 07 एवं 08 नवम्बर, 2020 को आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
एस.डी.आर.एफ राजस्थान के कमाण्डेण्ट डी. वी.सिंह ने बताया कि एस.डी.आर.एफ जयपुर के कनिष्ठ चालक पद की भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर विभागीय वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। साथ ही उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के रोल नम्बर की सूची नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की गई है। शारीरिक मापतोल एवं दक्षता परीक्षा की तिथि के सम्बन्ध में पृथक से अवगत कराया जायेगा।
No comments