ब्रेकिंग न्‍यूज

मुख्य सचिव ने किया राजकीय विशेष विद्यालयों का निरीक्षण


जयपुर, 13 मार्च । मुख्य सचिव को श्री निरजंन आर्य ने शनिवार को यहां राजकीय विशेष विद्यालय, मानसिक विमंदित गृह, फिजियोथेरेपी रूम, वृद्धाश्रम, राजकीय कन्या छात्रावासों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किये।

इस अवसर पर मुख्य सचिव के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती गायत्री राठौड, आयुक्त एवं शासन सचिव निदेशालय विशेष योग्यजन श्री गजानंद शर्मा, श्रीमती अनुपम कायल, अतिरिक्त निदेशक (छात्रावास एवं छात्रवृति) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्री अशोक जांगिड, सयुंक्त निदेशक निदेशालय विशेष योग्यजन, श्री अभिताभ कौशिक सलाहकार, निदेशालय विशेष योग्यजन भी उपस्थित रहें।

No comments