मुख्यमंत्री ने किया ‘हौम्योपैथी अवेयरनेस कैम्पेन’ के पोस्टर का विमोचन
जयपुर, 11 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर होम्योपैथी डवलपमेन्ट एसोसिएशन की ओर से 12 मार्च से 10 अप्रैल तक आयोजित किए जाने वाले ‘होम्योपैथी अवेयरनेस कैम्पेन’ के पोस्टर एवं बैनर का विमोचन किया।
होम्योपैथी डवलपमेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दीपक मीणा ने बताया कि एक माह तक चलने वाले इस जागरूकता अभियान में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को होम्योपैथी के लाभों से अवगत कराया जाएगा।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री परसादी लाल मीणा, होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से जुड़े पूर्व आईएएस अधिकारी श्री प्रदीप बोरड़, होम्योपैथी डवलपमेन्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अन्य होम्योपैथी चिकित्सक उपस्थित थे।
No comments