राज्य कर्मचारियों के बीमा परिपक्वता भुगतान का विशेष अभियान, परिपक्व हो रही पॉलिसी के दावे जल्द भिजवाने के निर्देश
जयपुर, 1 मार्च। सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को एक अप्रेल 2021 से 31 मार्च 2022 के मध्य सेवानिवृत होने वाले राज्य कर्मचारियों की एक अप्रेल 2021 को परिपक्व होने वाली राज्य बीमा पॉलिसियों के दावा प्रपत्र जयपुर शहर कार्यालय में जल्द से जल्द भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए कार्मिकों को सूचना पत्र ई-मेल, दूरभाष एसएमएस के माध्यम से प्रेषित की जा चुकी है।
संयुक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायिक निधि विभाग जयपुर (शहर) जयपुर श्रीमती दीपी गोयल ने बताया कि बीमा विभाग के जयपुर शहर कार्यालय के अन्तर्गत लगभग 1400 कार्मिकों की पालिसी परिपक्व हो रही है, जिनमें से मात्र 409 कार्मिकों के दावा प्रपत्र कार्यालय को प्राप्त हुये है। अतः जयपुर शहर कार्यालय के अन्तर्गत आने वाले समस्त कार्मिक आहरण एवं वितरण अधिकारियों के माध्यम से 15 मार्च 2021 तक आवश्यक रुप से दावा प्रपत्र भिजवाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार का विलंब होने की दशा में समस्त जिम्मेदारी संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी की मानी जाएगी। यदि कोई प्रकरण समस्त दस्तावेजों सहित 15 अप्रैल से पूर्व ऑनलाईन या ऑॅफलाइन माध्यम से एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित विकल्पों सहित इस कार्यालय को प्राप्त नहीं होते है तो ऐसे प्रकरणों में नियमानुसार बीमेदारों की बीमा की जयपुर कार्यालय संबंधी भुगतान राशि उसके प्रावधायी निधि खातें में हस्तांतरित कर दी जावेगी।
No comments