सभी पात्र व्यक्तियों के वैक्सीनेशन के लिए प्रयास किए जाएं - जिला कलक्टर
- कोविड वैक्सीनेशन का तृतीय चरण प्रारम्भ
जयपुर, 1 मार्च। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन के तृतीय चरण में 59 वर्ष से अधिक आयु के (1.1.2022 को 60 वर्ष या अधिक) एवं 45 से 59 वर्ष तक की आयु के अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हर पात्र व्यक्ति के कोविड वैक्सीनेशन के प्रयास किए जाएं। इसके लिए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स पर रजिस्ट्रेशन, वैरिफिकेशन, वैक्सीनेशन एवं कोल्ड चैन सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के साथ ही माइक्रो लेवल प्लानिंग करते हुए जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर ग्राम पंचायतवार वैक्सीनेशन का रोड मैप तैयार करें। किसी भी हाल में किसी पात्र को बिना वैक्सीनेशन लौटाया नहीं जाएगा।
जिला कलेक्ट्रेट में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित करते हुए श्री नेहरा ने कहा कि कोविड के मामले अब बढते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में कोविड सम्बन्धी पूर्व दिषा निर्देषों की पालना करते हुए पूरी सावधानी बरती जानी चाहिए। इसलिए अब कोविड-19 टीकाकरण अत्यधिक जरूरी है। पात्र व्यक्तियों का कोविन-2 सॉफटवेयर से रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुका है। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन दोपहर 3 बजे तक करवाया जा सकता है। अब कोविड वैक्सीनेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया का सरलीकरण कर दिया गया है। दूसरे जिले या राज्य के व्यक्ति के वैक्सीनेशन की भी व्यवस्था सॉफ्टवेयर में कर दी गई है।
श्री नेहरा ने बताया कि निर्धारित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स पर एक बार वैक्सीनेशन होने के बाद दूसरी डोज का मैसेज पंजीकृत मोबाइल पर आ जाएगा। तृतीय चरण के साथ ही कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स पर पिछले चरणों में हुए हैल्थ वर्कर्स एवं फ्रंटलाइनर्स को दूसरी डोज, पूर्व चरणों में वैक्सीनेशन से शेष इन वर्गों के लोगों को पहली डोज के वैक्सीनेशन समानान्तर चलेंगे। यानी जिन लोगों को 28 दिन बाद दूसरा डोज नहीं लगा है, वे भी 42 दिन पूरे होने तक द्वितीय डोज से वैक्सीनेशन करा सकते हैं, कई जगह प्रथम वैक्सीनेशन भी साथ चलेगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि एक वैक्सीनेशन सेंटर पर एक दिन में 200 लोगों का टीकाकरण किया जा सकता है लेकिन संसाधन एवं लोगों की आवक के आधार पर 400 लोगों का भी टीकाकरण किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 1 जनवरी 2022 को 60 वर्ष या अधिक हो उसे टीकाकरण के लिए अपना आधार, वोटर आइडी कार्ड, पासपोर्ट जैसे दस्तावेज साथ लाने होंगे। इसी प्रकार 45 से अधिक एवं 59 वर्ष तक के अन्य बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति को टीकाकरण के लिए आरएमपी चिकित्सक के प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी।
श्री नेहरा ने सभी एसडीओ, बीडीओ एवं बीसीएमएचओ को आपसी समन्वय से कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर वैरिफिकेशन के लिए पर्याप्त संख्या में प्रषिक्षित कार्मिक लगाने के निर्देश दिए। इस कार्य में एनजीओ, एनसीसी, स्काउट एवं अन्य राजकीय कार्मिकों या नजदीकी कार्यालय का सहयोग लेने को कहा। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन कार्य में ई-मित्र का उपयोग भी किया जाए। अगर वैक्सीनेशन डेटा का ऑनलाइन एंट्री किसी कारण नहीं की जा सके तो उस दिन शाम या अगले दिन शाम 5 बजे तक की जा सकेगी। वीडियो कांफ्रेंसिंग में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री इकबाल खान, चतुर्थ श्री अशोक कुमार, उपखण्ड अधिकारी, बीडियो एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए।
माइक्रो प्लानिंग बनाकर करें ग्राम पंचायतों की मैपिंग
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि हर कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के लिए माइक्रो प्लान बनाया जाए। आस-पास की ग्राम पंचायतों, ढाणियों की मैपिंग की जाए, जिसके आधार पर दिनों का निर्धारण किया जा सकता है। सरपंच एवं वार्ड पंच के साथ बैठक कर उन्हें सेंसेटाइज किया जाए। बीएलओ इस कार्य में महत्वपूर्ण कड़ी है। उसे उसके क्षेत्र में 60 या अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन हेतु जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी जाए।
राजकीय सेंटर्स में निःशुल्क, निजी में अधिकतम 250 रुपए निर्धारित
वर्तमान में जिले के सभी सामुदायिक केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उपकेन्द्रों को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाने के लिए डेटा इकट्ठा किया जा चुका है। अभी सभी सीएचसी को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। आवश्यकतानुसार इन सेंटर्स को बढाया जाएगा। राजकीय संस्थानों के साथ निजी संस्थानों को भी कोविड सेंटर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। राजकीय संस्थानों पर यह वैक्सीन निःशुल्क रहेगा, जबकि निजी संस्थानों में अधिकतम 250 रुपए इसके लिए निर्धारित किए गए हैं।
No comments