कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा 7 से 12 अप्रैल तक राजस्थान पुलिस अकादमी में
जयपुर, 31 मार्च। पुलिस आयुक्तालय जयपुर में आयोजित कांनिस्टेबल भर्ती 2019 की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा राजस्थान पुलिस अकादमी, नेहरू नगर, पानीपेच जयपुर में आगामी 7 अप्रैल से 12 अप्रैल 2021 तक आयोजित की जायेगी।
पुलिस आयुक्त श्री आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त परीक्षा 6, 7, एवं 8 नवम्बर 2020 को प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित की गयी थी।
पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा 7 अप्रैल से 12 अप्रैल 2021 तक प्रतिदिन प्रातः 5 बजे से आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र https://recruitment2.rajasthan.gov.in वेबसाट से डाउनलोड कर निर्धारित तिथि को पुलिस मुख्यालय राजस्थान, जयपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक-न-05 (02) पु.फो./कानि. भर्ती/2019/1602 दिनांक 04.12.2019 एवं 33 दिनांक 18.01.2020 के बिन्दू संख्या 11 में वर्णित दस्तावेज लेकर उपस्थित होगें।
No comments