राज्य जीएसटी एन्टी इवेजन की बोगस फर्म पर कार्यवाही, 4.72 करोड़ की कर चोरी पकड़ी
जयपुर, 16 मार्च। मुख्य आयुक्त श्री अभिषेक भगोतिया के निर्देशन में अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) राज्य कर, अलवर श्री सुधीर शर्मा द्वारा राज्य एन्टी इवेजन शाखा ने कार्यवाही कर लगभग 32 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी बिलों पर 4.72 करोड़ रुपये की कर चोरी उजागर की है। श्री भगोतिया ने मंगलवार को बताया कि भिवाड़ी एन्टी इवेजन की टीम ने कूटरचित एवं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर महेश एटरप्राइजेज द्वारा राज्य और राज्य के बाहर तेल, खल, ऑयल सीड की खरीद में बिलों का फर्जीवाड़ा पकड़ा है।
उन्होंने बताया कि उक्त फर्म द्वारा कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर कागजी लेन देन बड़े स्तर पर किया जाना पाया गया है। मुख्यतः दिल्ली एवं हरियाणा में व्यवसाय करना पाया गया है। विभाग द्वारा उक्त फर्म का पंजीयन रद्द कर दिया गया है और विधि अनुसार कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा इस प्रकार की अन्य फर्मो पर भी नजर रखी जा रही है।
No comments