ब्रेकिंग न्‍यूज

राजस्थान विधान सभा के सदन में गुरूवार 4 मार्च को सर्वाधिक तारांकित प्रश्नों पर चर्चा हुई


जयपुर, 4 मार्च । पन्द्रहवीं राजस्थान विधान सभा के षष्ठम सत्र में गुरूवार 4 मार्च को 18 तारांकित प्रश्नों पर सदन में चर्चा हुई। बिना व्यवधान एवं प्रतिपक्ष के सदस्यों के वॉकआउट किए बिना इतने अधिक प्रश्नों पर चर्चा होने का यह एक रिकॉर्ड है। पन्द्रहवीं विधान सभा के गठन के उपरान्त राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने प्रश्नकाल को नियमित करने के लिए अनेक कदम उठाये। इसके सकारात्मक परिणाम अब दिखाई दे रहे हैं।

विधान सभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी के प्रयासों के कारण ही पन्द्रहवीं विधान सभा के गत सत्रों के अधिकांश दिनों में सदन में प्रश्नों पर चर्चा का आंकड़ा दहाई संख्या के पार रहा है। इससे पहले इतनी संख्या में सदन में प्रश्नों पर नियमित चर्चा नहीं हुई। 

संसदीय प्रणाली में विधायिका के प्रति कार्यपालिका की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए उपलब्ध संसदीय साधनों में प्रश्न महत्वपूर्ण आधार होते हैं। विधान मण्डलों के सदन की कार्यवाही में प्रश्नकाल के समय सदस्यों द्वारा जानकारी प्राप्त करने के लिए मंत्रीगण से प्रश्न पूछने से कार्यपालिका की विधान मण्डल के प्रति तथा विधान मण्डल के माध्यम से जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित होती है।

No comments