ब्रेकिंग न्‍यूज

कैम्पा की 320 करोड़ की वार्षिक कार्य योजना केन्द्र सरकार को भेजी जाएगी, मुख्य सचिव ने वी.सी. के माध्यम से कैम्पा के वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा की


जयपुर, 10 मार्च। राजस्थान प्रतिकरात्मक वनरोपण निधि प्रबंधन और योजना प्राधिकरण (कैंपा) की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक बुधवार को मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा की गई।

मुख्य सचिव श्री आर्य की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वर्ष 2021-22 के लिए 320.15 करोड रुपए की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन प्रस्तुत हुआ। उक्त वार्षिक कार्य योजना में वन भूमि के प्रत्यावर्तन प्रकरणों में अभिरुपित शर्तों की पालना, वन तथा वन्य जीव संरक्षण व विकास संबंधी कार्य रखे गए हैं। उक्त वार्षिक कार्य योजना को भारत सरकार कैंपा की कार्यकारी समिति के सम्मुख अनुमोदन के लिए रखा जाएगा। 

इस अवसर पर वन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) श्रीमती श्रुति शर्मा और अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन सरंक्षक (कैम्पा) श्रीमती शिखा मेहरा मौजूद रहीं। इसके अलावा भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में आईआरसी की उपमहानिरीक्षक (वन) श्रीमती प्राची गंगवार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक श्री मोहनलाल मीणा, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास) श्री अरिंदम तोमर, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक और एफसीए के नोडल ऑफिसर श्री वेंकटेश्वर शर्मा, समिति के मनोनीत सदस्य श्री रघुवीर मीणा सहित वित्त, प्लानिंग, रूरल डेवलपमेंट, पंचायती राज, रेवेन्यू, एग्रीकल्चर, टीएडी और साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

No comments