ब्रेकिंग न्‍यूज

विद्युत दुर्घटना संभावित हाई रिस्क पॉइन्ट्स की पहचान, सत्यापन व सुधार का कार्य 31 मई तक पूरा करें - प्रबन्ध निदेशक , जयपुर डिस्कॉम

जयपुर, 17 मार्च। जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री नवीन अरोड़ा ने बुधवार 17 मार्च को वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से विद्युत दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए सेफ्टी प्रोग्राम के तहत हाई रिस्क पाइन्ट्स को चिन्हित कर उनको सुधारने के कार्य की अब तक हुई प्रगति एवं फील्ड में सुरक्षा निर्देशों की पालना की समीक्षा करते हुए सभी संभागीय मुख्य अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ताओं को निर्देश दिए कि 31 मई, 2021 तक हाई रिस्क पॉइन्ट्स की पहचान, सत्यापन व सुधार का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए, जिससे कि इन प्वाइंन्ट्स से आगे किसी प्रकार का खतरा उत्पन्न नही हो।

प्रबन्ध निदेशक श्री नवीन अरोड़ा ने कहा कि विद्युत से होने वाली दुर्घटनाएं बहुत दर्दनाक होती हैं, इसे हर हालात में रोका जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के स्तर पर भी इसे बहुत ही गम्भीरता से लिया जा रहा है इसलिए सभी अभियन्ता इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विद्युत दुर्घटना संभावित स्थानों पर सुधार का कार्य 31 मई तक पूरा कर लें। इसके बाद कार्य में लापरवाही की वजह से कोई दुर्घटना होती है तो सम्बन्धित अभियन्ता/कार्मिक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। श्री अरोड़ा ने सर्किल वाईज हाई रिस्क पॉइन्टस की पहचान, सत्यापन व सुधार के लिए अब तक हुए कार्य की जानकारी प्राप्त करते हुए अधीक्षण अभियन्ताओं को निर्देश दिए कि वे सर्किल स्तर पर इस कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता व फीडर इंचार्ज की जिम्मेदारी तय करें। 

उन्होंने कहा कि अधीक्षण अभियन्ता हर विद्युत दुर्घटना का विश्लेषण करें कि विद्युत दुर्घटना के कारण क्या रहे है, किस वजह से यह विद्युत जनित हादसा हुआ है तथा इसका जिम्मेदार कौन है। उन्होंने कहा कि जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोई भी कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।

No comments