ब्रेकिंग न्‍यूज

राज्य बीमा पॉलिसी के दावा प्रपत्र 25 मार्च तक आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें


जयपुर, 19 मार्च। अतिरिक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, जयपुर संभाग प्रथम श्री संतोष अमिताभ ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, जयपुर संभाग प्रथम के अधीनस्थ वर्ष 2021-22 में सेवा निवृत होने वाले जिन राज्य कर्मचारियों ने अपने राज्य बीमा पॉलिसी के दावा प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किए हैं वे 25 मार्च तक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के जयपुर स्थित सम्बन्धित जिला कार्यालयों (जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण एवं सचिवालय) में आवश्यक रूप से स्वत्व प्रपत्र प्रस्तुत करें। जिससे परिपक्वता तिथि 1 अप्रेल 2021 को दावों का निस्तारण किया जा सके।

No comments