ब्रेकिंग न्‍यूज

शासन सचिवालय के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान 22 मार्च से


जयपुर, 19 मार्च। शासन सचिवालय के विभागों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए 22 मार्च, 2021 से एक अभियान शुरू किया जाएगा। संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक श्री जयनारायण मीणा ने बताया कि ये टीकाकरण अभियान मंत्रालय भवन में भू-तल पर कक्ष संख्या 6005 में 22 मार्च से प्रात: 10.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक किया जाएगा। टीकाकरण के तहत सबसे पहले लाभार्थी का पंजीयन किया जाएगा। इसके बाद बारी आने पर टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के बाद आधा घंटे तक ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा।

उन्होंने बताया कि 60 वर्ष और इससे ऊपर के सभी कार्मिकों का टीकाकरण होगा। साथ ही, 45 से 60 वर्ष तक के गंभीर बीमारियों से पीड़ित उन कार्मिकों को भी टीके लगाए जाएंगे जो चिकित्सक से कॉमोर्बिडिटी संबंधी प्रमाण पत्र साथ लाएंगे। टीकाकरण के लिए सभी को आधार कार्ड मय फोटो प्रति और सचिवालय का प्रवेश पत्र भी साथ लाना आवश्यक है। 

शासन सचिवालय में कोविड-19 टीकाकरण की व्यवस्था और देखरेख वरिष्ठ शासन उप सचिव, कार्मिक श्री प्रदीप गोयल, पंजीयक, शासन सचिवालय श्री प्रेमसिंह वर्मा, ग्रीन बिल्डिंग सेल के नोडल अधिकारी श्री शंकर लाल शर्मा और वरिष्ठ विशेषज्ञ, राजस्थान चिकित्सालय डॉ. शिव राज शर्मा द्वारा की जाएगी।

No comments