विधानसभा उप चुनाव-2021 : दूसरे दिन एक उम्मीदवार ने किया नामांकन पत्र दाखिल
जयपुर, 24 मार्च। प्रदेश की तीन विधानसभाओं के लिए होने वाले उपचुनाव में नामांकन के दूसरे दिन चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी ने नाम निर्देशन पत्र (नोमिनेशन) दाखिल किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 23 मार्च को लोक अधिसूचना जारी होने के साथ ही सुजानगढ़, राजसमंद और सहाड़ा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य आरंभ हो गया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को किसी भी विधानसभा क्षेत्र में किसी भी उम्मीदवार ने कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था। बुधवार को चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी विजयपाल सिंह श्योराण ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
श्री गुप्ता ने बताया कि उम्मीदवार 30 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। 31 मार्च को प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी, जबकि 3 अप्रेल तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। 17 अप्रेल को प्रातः 7 बजे से सायंः 6 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 2 मई को करवाई जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी बताया कि आमजन नामांकन की स्थिति, उम्मीदवारों द्वारा अपलोड किए गए एफिडेविट आदि सभी तरह की जानकारी विभाग की वेबसाइट ceorajasthan.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की वेबसाइट पर एसेंबली बाइ इलेक्शन-2021 लिंक दिया है, जहां उप चुनाव से जुड़ी तमाम तरह की जानकारी उपलब्ध है।
No comments