ब्रेकिंग न्‍यूज

राज्य सरकार ने कृषि उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत, 20 साल पुराने कटे हुए कृषि कनेक्शन पुनः जुड़ सकेंगे - ऊर्जा मंत्री


जयपुर, 17 मार्च। राज्य सरकार ने कृषि उपभोक्ताओं को बड़ी राहत प्रदान करते हुए अब कटे हुए कृषि कनेक्शन को पुनः जुड़वाने की अवधि को 15 साल से बढाकर 20 साल कर दिया है। पूर्व में केवल 15 साल तक की अवधि के कटे हुए कृषि कनेक्शन को पुनः जुड़वाने का प्रावधान था। 

ऊर्जा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार कृषि उपभोक्ताओं को राहत देने की दृष्टि से कृषि कनेक्शन नीति-2017 के बिन्दु संख्या 17.2 में निहित प्रावधान को पुनः स्थापित करते हुए विद्युत वितरण निगमों ने बुधवार 17 मार्च को कटे हुए कृषि कनेक्शन को पुनः जुड़वाने की समय सीमा को 15 वर्ष से बढाकर 20 वर्ष करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया की ये आदेश तीनो विद्युत वितरण निगमों पर लागू होंगे।

No comments