14 वीं बटालियान आर.ए.सी. कॉन्स्टेबल (चालक) भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी
जयपुर, 16 मार्च। 14 वीं बटालियन आर.ए.सी. कॉन्स्टेबल (चालक) भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
कमाण्डेन्ट अरशद अली ने बताया कि 14 वीं बटालियन आर.ए.सी. पहाडी़ भरतपुर कैम्प जयपुर के लिए कॉन्स्टेबल (चालक) पद के लिए लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर राजस्थान पुलिस की बैबसाइट www.police.rajsthan.gov.in पर एवं मुख्यालय जयपुर व बटालियन रियर मुख्यालय पहाडी़, भरतपुर के नोटिस बोर्ड पर अपलोड कर दिया गया है। शारीरिक मापतौल एवं दक्षता की परीक्षा नियमानुसार बोर्ड द्वारा शीघ्र आयोजित की जाएगी।
No comments