मुख्यमंत्री ने दी प्रस्ताव को मंजूरी : 13 पर्यटक अधिकारी एवं 19 सहायक पर्यटक अधिकारी की होगी भर्ती
जयपुर, 24 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पर्यटन विभाग में पर्यटक अधिकारी के 13 एवं सहायक पर्यटक अधिकारी के 19 पदों पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से सीधी भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उपरोक्त भर्ती के लिए पूर्व में विभागीय स्तर पर लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार की प्रक्रिया से भर्ती पूर्ण करने के लिए रिक्तियों की सूचना प्रेषित की गई थी। लेकिन अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से भर्ती होने के कारण लिखित परीक्षा मय साक्षात्कार की प्रक्रिया में से साक्षात्कार को हटाकर केवल लिखित परीक्षा के माध्यम से ही सीधी भर्ती किया जाना प्रस्तावित है।
उल्लेखनीय है कि इन पदों पर भर्ती के संबंध में पर्यटन विभाग द्वारा वर्ष 2015 में तत्कालीन राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक कर्मचारी चयन बोर्ड को अभ्यर्थना भेजी जा चुकी है।
No comments