जयपुर में अल्पसंख्यक बालक छात्रावास का निर्माण शीघ्र किया जाएगा - अल्पसंख्यक मामलात मंत्री
जयपुर, 1 मार्च। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि बजट घोषणा 2020-21 के तहत जिला मुख्यालय जयपुर में अल्पसंख्यक बालक छात्रावास का निर्माण शीघ्र ही किया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है।
श्री मोहम्मद प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण छात्रावास निर्माण का कार्य लम्बित हो गया था, अब इसे शीघ्र ही बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए 24 फरवरी 2021 को निविदा खुलने की प्रक्रिया हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 5 करोड की राशि से बनने वाले इस भवन के लिए 2 नवम्बर 2020 को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग को राशि भी जारी कर दी गई है।
इससे पहले विधायक श्री गुलाब चन्द कटाारिया के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में श्री शाले ने बताया जिला मुख्यालय, जयपुर में वर्ष 2020-21 की बजट घोषणा में 100 शैय्याओं के अल्पसंख्यक बालक छात्रावास भवन का निर्माण राशि 500 लाख रुपये से कराये जाने की घोषणा की गई थी। इस छात्रावास भवन के निर्माण हेतु राशि 418.16 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यकारी एजेन्सी सार्वजनिक निर्माण विभाग को राशि 100 लाख रुपये के आहरण वितरण के अधिकार दिये जा चुके है। छात्रावास भवन निर्माण हेतु टेण्डर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। कार्यकारी एजेन्सी द्वारा टेण्डर की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
No comments