स्पेशल हैंडलूम एक्सपो हाथकरघा उद्योग को प्रोत्साहित करेगा - केन्द्रीय अतिरिक्त विकास आयुक्त
जयपुर, 20 फरवरी। केन्द्रीय उद्योग विभाग के अतिरिक्त विकास आयुक्त (हैंडलूम) श्री निखिल वर्मा ने शनिवार को यहां जलमहल के सामने स्थित राजस्थान हाट में उद्योग विभाग के उद्यम प्रोत्साहन संस्थान द्वारा 19 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित 14 दिवसीय स्पेशल हैंडलूम एक्सपो का अवलोकन किया।
श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह स्पेशल हैंडलूम एक्सपो हाथकरघा उद्योग को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने एक्सपो के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना के बाद ऊपजी विपरित परिस्थितियों में बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के आयोजन आवश्यक है। श्री वर्मा ने कहा कि राज्य के उद्योग विभाग के उद्यम प्रोत्साहन संस्थान द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर सराहनीय कार्य किया है।
उल्लेखनीय है कि 14 दिवसीय स्पेशल हैंडलूम एक्सपो जलमहल के सामने स्थित राजस्थान हाट में चल रहा है जो कि 4 मार्च तक जारी रहेगा। इस एक्सपो में बनारसी साड़ियां, गुजरात की बांधनी एवं पाटोला साड़ियां एवं ड्रेस, कारपेट, कोटा डोरिया, शर्ट, सूट और पंजा दरी सहित कई फर्निशिंग आईटम की 50 से अधिक स्टाल लगी हुई है। एक्सपो में आगन्तुको का प्रवेश निःशुल्क है।
No comments