ब्रेकिंग न्‍यूज

आम बजट : प्रदेश के विकास में नए सोपान प्रदान करने वाला है बजट - चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं जनसपंर्क मंत्री


जयपुर, 24 फरवरी। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं सूचना व जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा बुधवार राजस्थान विधानसभा में आज प्रस्तुत बजट को अत्यंत जन कल्याणकारी और प्रदेश के विकास को नया सौपान प्रदान करने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट से न केवल रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे बल्कि प्रदेश का आधारभूत ढांचा सुद्धढ़ होगा और राजस्थान एक विकसित प्रदेश की श्रेणी में खड़ा हो सकेगा।

डॉ. शर्मा ने कहा कि बजट में चिकित्सा, रोजगार, कृषि, रोजगार, युवाओं, महिलाओं, मजदूरों, वंचित वर्गों समेत सभी तबकों का खास ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य की जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया। बल्कि टैक्स के अलग-अलग मद में 910 करोड़ रुपए की छूट दी। यानी टैक्स से सरकार को होने वाली आय में 910 करोड़ इस साल कम मिलेंगे। सरकार ने कृषि क्षेत्र पर खास फोकस रखते हुए अगले साल से कृषि का बजट अलग से पेश करने की घोषणा की। बजट में खेती की बिजली के लिए अलग से बिजली कंपनी बनाने और सीधे फायदे के लिए मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की घोषणा भी की। उन्होंने बताया कि सोलर पम्प हेतु अनुसूचित क्षेत्र के जनजाति किसानों को 45 हजार रुपये प्रत्येक कृषक अनुदान, चरणबद्ध रूप से 5000 किसानों को सोलर पम्प के लिए 22 करोड़ 50 लाख रुपये का व्यय होगा।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा देने वाले युवाओं को रोडवेज में फ्री यात्रा की घोषणा एक प्रशंसनीय कदम है। बजट में मुख्यतया रोजगार के नए अवसर सृजित करने पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी वर्षों में कुल 53 हजार पदों पर नई भर्ती करने की घोषणा की गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को समर्पित इस बजट में स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। स्वास्थ्य के लिए बजट में पर्याप्त बढ़ोतरी की गई है और वर्ष 2021-22 के लिए 14 हजार 535 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि ‘निरोगी राजस्थान‘ प्रबंधन कोष के गठन की घोषणा भी स्वागत योग्य है। उन्होंने बताया कि गुणवत्तायुक्त विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में 15 नए मेडिकल कॉलेजों के आगामी 4 वर्षों में निर्माण पूरा करवाने की कार्ययोजना बनाई गई है, इन कॉलेजों में करीब 5 हजार करोड़ रुपए की राशि व्यय होगी, जिसमें से 2 हजार करोड़ की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने उदयपुर, कोटा, बीकानेर के चिकित्सा महाविद्यालय और सम्बद्ध चिकित्सा संस्थानों को ऑर्गन रिट्रायल संस्थानों के रूप में विकसित करने का भी स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि बजट में कृषि को भी प्राथमिकता दी गई है। कृषि विभाग में बजट में बढ़ोतरी के साथ ही किसानों के हित में अनेक अभिनव योजनाओं की घोषणाएं की गई हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की घोषणा में 1 लाख 20 हजार किसानों को ​िस्प्रंकलर देने पर भी खुशी जताई। उन्होंने कृषि बिजली के लिए नई कंपनी बनाने और किसानों के लिए एक की जगह दो महीनों में बिल भेजने और 50 हजार किसानों को नए कनेक्शन देने के निर्णय को भी सराहा है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रोका गया सरकारी कर्मचारियों का वेतन रिलीज करने 1600 करोड़ रुपए जारी होने की घोषणा राहत भरी है। पात्र बेरोजगार युवाओं को चार माह का प्रशिक्षण देकर विभिन्न विभागों को राजीव गांधी युवा वालंटियर बनाए जाना स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की घोषणा से युवाओं में नई उर्जा का संचार होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं व बच्चों के लिए शारीरिक विकास के लिए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम की घोषणा, प्रत्येक ब्लॉक में खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा से प्रदेश में खेल के लिए पर्याप्त अवसर मिल सकेंगे।

डॉ. शर्मा ने फिल्म प्रोत्साहन नीति लाने और राजस्थानी फिल्म को 25 लाख रुपए की सहयोग राशि और जीएसटी पर 100 प्रतिशत छूट देने की घोषणा पर खुशी जताई।

उन्होंने कहा कि मेडिकल टूरिज्म सेंटर की स्थापना पीपीपी मोड पर। प्रदेशवासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान निरंतर चलाने के लिए डायरेक्टरेट ऑफ फूड सेफ्टी बनाया जाना मिलावटखोरी रोकने की दिशा में मजबूत कदम साबित होगा। उन्होंने डीएलसी की दरों में 10 फीसदी की कमी की घोषणा और 50 लाख तक फ्लैट पर स्टांप ड्यूटी 6 से घटाकर 4 फीसदी करने का भी स्वागत करते हुए कहा कि अब घर के आशियाने के लिए लोगों को कम राशि खर्च करनी पड़ेगी।

जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि सरकार लड़कियों की तर्ज पर अब सभी महिलाओं को भी मुफ्त सैनेट्री नेपकिन देगी। इस पर कुल 200 करोड़ खर्च होंगे। उन्होंने इसे अभिनव प्रयोग बताया। उन्होंने बताया कि सरकार ने आमजन की परिवहन सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए वाहनों के साथ फिर से ग्रामीण बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है, जोकि दूरदराज के लोगों के लिए खास लाभदायक होगी।

चिकित्सा मंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं को बचाने के लिए जीवन रक्षक योजना के तहत जीवन बचाने वाले भले व्यक्ति को 5000 रुपए व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा अनोखी व प्रेरणीय घोषणा बताया। उन्होंने राज्य के राजमार्ग व मुख्य सड़कों पर ओवरस्पीड व ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए योजना को भी सराहा। उन्होंने 37400 आंगनवाड़ी केंद्रों और अंग्रेजी स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध कराए जाने केे निर्णय को भी प्रगतिशील फैसला बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेंश में 50 सरकारी स्कूल नए खुलने और 100 स्कूलों के क्रमोन्नत होने से शिक्षा को नया आसमान मिलेगा।

डॉ. शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी तथा एएनएम के मध्य बेहतर समन्वय के लिए ए-3 एप की घोषणा से कार्यप्रणाली को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि कुलमिलाकर बजट 2021-22 गरीब को गणेश मानकर तैयार की हुई योजना है, जिससे समाज का हर तबका लाभान्वित होगा।

No comments