शासन सचिवालय परिसर में किया गया आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल
जयपुर, 19 अप्रेल। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य की उपस्थिति में शासन सचिवालय में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन एवं अग्निशमन कार्मिकों द्वारा मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आग लगने और बचाव कार्य का जीवंत प्रदर्शन किया गया।
सचिवालय भवन में आग लगने की सूचना मिलने पर रजिस्ट्रार द्वारा अग्निशमन केंद्र, पुलिस नियंत्रण कक्ष और जिला ईमरजेंसी सेंटर को सूचना दी गई। परिसर में आपातकालीन सायरन के द्वारा सभी को सचेत किया गया। आपदा प्रबंधन के अधिकारियों, अग्निशमन कर्मियों, विद्युत कर्मियों, और सचिवालय डिस्पेंसरी को घटना की सूचना दी गई। शासन सचिवालय के सुरक्षा गार्ड, अग्निशमन कर्मी व सभी जिम्मेदार अधिकारियों ने तत्काल प्रभावित स्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया।
नागरिक सुरक्षा विभाग का दल, अग्निशमन विभाग के कार्मिकों द्वारा तत्परता दिखाते हुए अग्नि प्रभावित भवन में फंसे लोगों को रोप लेडर व अन्य आपातकालीन बचाव तरीकों से निकालने का प्रदर्शन किया गया। आपदाग्रस्त भवन से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पंहुचाया गया।
अग्नि प्रभावित कार्यालय के स्टाफ द्वारा पत्रावलियों को आग से बचाने के लिए बंडल में बांधकर सुरक्षित निकाला गया। इस दौरान सुरक्षा कारणों से लिफ्ट को भूतल पर लाकर संचालन बंद कर दिया गया।
मॉक ड्रिल में अग्निशमन मोटर बाइकों के माध्यम से आग पर नियंत्रण, घरेलू गैस सिलेंडर की आग को नागरिक सुरक्षा बचाव दलों द्वारा बुझाने का प्रदर्शन भी किया गया। एम्बुलेंस द्वारा हताहतों को तुरंत उपचार के लिए रवाना कर प्रभावित भवन के चारों ओर बचाव जाल लगाया गया।
इस दौरान कंक्रीट कटिंग मशीन के माध्यम से पत्थर की दीवार को काटने और लोहे के दरवाजे को काटकर लोगों को बचाने का प्रदर्शन किया गया।
अभ्यास के दौरान अग्निशमन वाहनों द्वारा विभिन्न प्रकार के वाटर नॉजल, गन नोजल, मॉनीटर, डिफ्यूजर, लो प्रेशर एप्लीकेटर, रिवोल्विंग हैड की जानकारी देते हुए प्रदर्शन किया गया।
मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने बचाव उपकरणों की प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया और मॉक ड्रिल में शामिल कार्मिकों से बातचीत की। इस दौरान श्री आर्य ने नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम अग्निशमन कर्मियों और सभी बचाव दलों के कार्मिकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अपनी जान को खतरे में डाल कर किसी की जान बचाना पुनीत कार्य है।
उल्लेखनीय है कि नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा शासन सचिवालय में पदस्थापित कार्मिकों को आपदा प्रबंधन एवं अग्निशमन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण की कडी में संयुक्त मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया। अभ्यास के दौरान शासन सचिवालय के सुरक्षा तंत्र की उपयोगिता और रेस्पोंस टाईम पर विशेष ध्यान रखा गया।
अभ्यास के दौरान आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आनंद कुमार, कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री हेमंत गैरा, संभागीय आयुक्त श्री समित शर्मा, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा की संयुक्त शासन सचिव श्रीमती कल्पना अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments