जयपुर वासियों को जल्द मिलेगी सिटी पार्क और चौपाटियों की सौगात
जयपुर, 19 फरवरी। आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने शुक्रवार को जयपुर स्थित मंडल के निर्माणाधीन विभिन्न प्रोजेक्टों का मैराथन दौरा कर निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को यहां चल रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने मानसरोवर स्थित सिटी पार्क का निरीक्षण करते हुए इसके कार्य को समय सीमा में और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिये। आयुक्त ने यहां लगने वाले पौधों को देखा और उनके संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां लगने वाले पौधे 10 से 15 फीट उंचाई वाले और पूर्णतः स्वस्थ होने चाहिये। उन्होंने यहां चल रहे जॉगिंग ट्रेक के कार्य का निरीक्षण किया और इसकी डिजाईन को संशोधित करने के निर्देश दिये।
आयुक्त ने जयपुर चौपाटी मानसरोवर और प्रताप नगर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जयपुर चौपाटियों के निर्माण कार्य को जल्द पूरा कर यहां दुकानें शुरू करने के निर्देश दिये। अधिकारियों को कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही आयुक्त ने कोचिंग हब प्रताप नगर का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान उनके साथ मुख्य अभियन्ता प्रथम श्री के.सी. मीणा, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक श्री अनिल माथुर, उप आवासन आयुक्त श्री जे.एस. बुगालिया, श्री के.सी. ढाका, श्री प्रतीक श्रीवास्तव सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
No comments