सदन में उठाये गये हर मुद्दे का जवाब दिया जायेगा - संसदीय कार्य मंत्री
जयपुर, 15 फरवरी। संसदीय कार्यमंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि सदन में सदस्यों द्वारा किसी भी माध्यम से उठाये गये मामलों का राज्य सरकार की ओर से हर हाल में सदन चलने के दौरान ही जवाब दिया जायेगा।
श्री धारीवाल शून्यकाल में विधायक श्री राजेन्द्र राठौड़ द्वारा उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि स्थगन प्रस्ताव एवं दौ सो पिच्चानवे या ध्यानाकर्षण सहित सदन में सभी प्रस्ताव एवं मुद्दे उठाये गये है उनका निश्चित रूप में समय पर जवाब दिया गया है। उन्होंने कहा कि विलम्ब जरूर हो सकता है, लेकिन सदन में उठाये गये हर मुद्दे का राज्य सरकार की ओर से जवाब दिया जायेगा। उन्होंने प्रतिपक्ष के सदस्यों से कहा कि आप द्वारा कई बार सरकार के खिलाफ गलत तथ्यों के आधार पर भी मुद्दे उठाये, लेकिन फिर भी हमने उसका जवाब दिया है।
उन्होंने कहा कि सम्बन्धित मामला यदि एक विभाग का हो तो उसका जवाब समय पर मिल जाता है, लेकिन कई बार 5-6 विभागों से सम्बन्धित होने पर जवाब मिलने में समय लगता है फिर भी उन्होंने आश्वस्त किया कि ऎसे मामलों का भी जवाब दिया जायेगा।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी ने भी सदस्यों को आश्वस्त किया सदन में किसी भी माध्यम में उठाये गये मुद्दों का राज्य सरकार की ओर से निश्चित रूप से जवाब देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
No comments