ब्रेकिंग न्‍यूज

नंदीशालाओं के लिए एक माह में जारी करेंगे नया परिपत्र - गोपालन मंत्री


जयपुर, 15 फरवरी। गोपालन मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार के पास गौ-निधि में पर्याप्त बजट है। और प्रदेश में नंदीशालाओं के लिए व्यावहारिक योजना बनाकर पंचायत स्तर पर किसानों और पशुपालकों को लाभ पहुंचाया जायेगा। अगले एक माह में नंदीशालाओं के लिए नया परिपत्र जारी करेंगे। इसका मॉडल तैयार हो गया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं ने संबंधित गैर सरकारी संगठनों, अधिकारियों, पशुपालकों के साथ बैठक कर पंचायतों में निरीक्षण किया है। कोरोना काल में जरूर विलंब हुआ है, लेकिन किसानों और पशुपालकों को जल्द राहत मिलेगी।

गोपालन मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान विधायक श्री अशोक लाहोटी के पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि गत सरकार ने जिला स्तर पर गौशालाएं खोली थी, जिनमें बजट कम होने से धरातल पर ये सही तरीके से नहीं उतर सकी। अब बजट बढ़ाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि नंदीशालाओं के संबंध में बजट घोषणा के तहत अभी तक 16 जिलों के लिए कार्य शुरू हो गए है। इनमें 2 जिलों में कार्य पूर्ण, 3 जिलों में कार्य प्रगति पर है और 11 जिलों में कार्य शुरू होने की स्थिति में है।

इससे पहले श्री लाहोटी के मूल प्रश्न के लिखित उत्तर में गोपालन मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार के प्रस्तुत परिवतत बजट 2019-20 में आवारा पशुओं की समस्या से निजात पाने के लिए प्रत्येक पंचायत समिति पर नंदीशालाएं स्थापित करने की घोषणा की ग थी। बजट घोषणा के अनुसार पंचायत समिति स्तर पर नंदीशालाएं स्थापित करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

श्री भाया ने बताया कि आवारा एवं निराश्रित नर गौवंश के संरक्षण के लिए बजट घोषणा के क्रम में नंदीशाला जन सहभागिता योजनान्तर्गत जिला स्तरीय नंदीशाला खोले जाने हेतु 16 जिलों (अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, करौली, हनुमानगढ, दौसा, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, पाली, जैसलमेर, बाड़मेर, बारा, प्रतापगढ, सवा माधोपुर, नागौर एवं जालौर) को राशि 45-45 लाख रुपये आवंटित किये गये है। इनकी कुल 720 लाख रुपये राशि आवंटित किये गए। 

उन्होंने बताया कि जिला झुंझुनूं एवं भरतपुर में नंदीशाला का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिला पाली, अजमेर, दौसा में नंदीशाला का कार्य प्रगति पर है। वहीं, जिला बीकानेर, करौली, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाडमेर, बारां, प्रतापगढ, सवामाधोपुर, नागौर एवं जालौर में नंदीशाला का कार्य प्रारंभ होने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

No comments