ब्रेकिंग न्‍यूज

परमिट नियमों की अवहेलना पर हो सख्त कार्यवाही - परिवहन आयुक्त


जयपुर, 19 फरवरी। परिवहन शासन सचिव एवं आयुक्त श्री रवि जैन ने सभी प्रादेशिक व जिला परिवहन अधिकारियों को राजस्व लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निर्देश दिए। शुक्रवार को परिवहन विभाग मुख्यालय से आरटीओ व डीटीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए उन्होंने कहा कि बस संचालक परमिट नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। लगातार शिकायतें आ रही हैं कि वे बसों की छतों पर अवैध तरीके से कॉमर्शियल माल का परिवहन कर रहे हैं। ऎसे बस ऑपरेटर्स पर जुर्माना लगायें। बसों को सीज करने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सभी तरह के कॉमर्शियल वाहनों पर ओवरलोड को नियंत्रित किया जाये।

श्री जैन ने निर्देश दिये कि सभी आरटीओ व डीटीओ रोजाना राजस्व से संबंधित रिपोर्ट मुख्यालय में भेंजे। अपने क्षेत्र के सभी चैक-पोस्ट की कार्य गुणवत्ता में सुधार लाये। निरीक्षकों द्वारा बकाया राजस्व वसूली पर रोजाना कितना काम किया, वो भी रिपोर्ट भेजें।

परिवहन आयुक्त ने निर्देश दिये कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले निरीक्षकों पर सख्त कार्यवाही की जाये। साथ ही किसी भी कॉमर्शियल वाहन का राजस्व बकाया नहीं रहे, इसकी सुनिश्चितता के प्रयास किये जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि आरटीओ, डीटीओ अगले चार-पांच दिन अपने क्षेत्र में रहकर परमिट नियमों को तोड़ने वाहनों पर सख्त कार्यवाही करें। वाहनों के दस्तावेजों के साथ फिटनेस की भी जांच करें। 

बैठक में अतिरिक्त परिवहन आयुक्त श्री महेंद्र खींची, श्री आकाश तोमर एवं श्री हरीश शर्मा सहित विभाग के अन्य उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहे।

No comments