जयपुर संभागीय आयुक्त एवं उनकी चार टीमों ने किया जयपुर व अलवर जिले के विभिन कार्यालयों का पर्यवेक्षणीय विजिट
जयपुर, 11 फरवरी। जयपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा एवं उनकी चार टीमों द्वारा राजकीय योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन को जानने के लिये जयपुर एवं अलवर के विभिन्न कार्यालयों का गुरूवार को पर्यवेक्षणीय विजिट किया गया। सर्वप्रथम संभागीय आयुक्त ने प्रातः 9:20 पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांदीकुई का निरीक्षण किया गया है।
निरीक्षण के दौरान 14 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। 75 बेड की क्षमता के अस्पताल में केवल 8 प्रसूताएं भर्ती थी। वहां पर उन्होंने सुबह 9:00 से रात 9:00 बजे तक जांच सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही प्रसूताओं से किसी भी प्रकार की कोई भी राशि नहीं लेने के निर्देश दिए। जिसके अन्तर्गत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर, सीएचसी आंधी, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पावटा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर उपखण्ड द्वितीय, कालाकुऑ पम्पहाउस, राजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोला का बास, आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौला का बास, उपरजिस्ट्रार सहकारी समिति, जिला परिवहन कार्यालय, कोटपूतली आदि का पर्यवेक्षणीय विजिट किया गया। पर्यवेक्षणीय विजिट के दौरान कई कार्यालयों में समय की पाबंदी, आईडी कार्ड, प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बोर्ड आदि लगे हुये थे।
वही कई कार्यालयों में लापरवाही का आलम था जिस पर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने नाराजगी जाहिर की।
संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने सर्वप्रथम सीएचसी आंधी का निरीक्षण किया जिसके अन्तर्गत 9 बजकर 10 मिनिट पर 9 में से मात्र 3 डॉक्टर ही उपस्थित पाये गये तथा उपस्थिति रजिस्टर भी निर्देर्श दिये जाने के बावजूद सिंगल कॉलम का बना रखा था। पैरामेडीकल स्टाफ के 17 कार्मिकों में से मात्र 6 ही उपस्थित पाये गये। यहा तक की चिकित्सा अधिकारी डॉ. विक्रम सिंह और डॉ. अशोक शर्मा कॉलम 10-11 दिन से खाली पड़ा हुआ था। अलवर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर में भी अनियमिताए पाई गयी।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री सेवाराम स्वामी एवं उनकी टीम द्वारा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पावटा का पर्यवेक्षणीय विजिट किया गया। पर्यवेक्षणीय विजिट के दौरान पाया गया कि अस्पताल में आमजन को उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं का बोर्ड नहीं लगाया गया है जिस पर श्री स्वामी ने तत्काल बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कालाकुऑ पम्पहाउस में किसी भी कर्मचारी ने आईडी कार्ड धारण नहीं किया हुआ था तथा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बोर्ड भी नहीं लगा रखे थे।
राजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोला का बास में कृषि पर्यवेक्षक श्री प्रकाश चन्द गुर्जर के कक्षा पर ताला लटका मिला। इसके अतिरिक्त आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सभी डॉक्टर एवं पैरामेडीकल स्टाफ उपस्थित पाये गये तथा दीवार लेखन किया गया था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जितने भी पैशटं देखे जा रहे है उन सभी को मुख्यमंत्री निषुल्क योजना के तहत दवाईयों का वितरण किया गया। उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति में भी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से पायी गई। बान्दीकुई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान 14 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। 75 बेड की क्षमता वाले अस्पताल में केवल 8 प्रसुताएं भर्ती थी। चिकित्सालय में 2 चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ को अच्छा कार्य करने के लिये प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला परिवहन कार्यालय कोटपूतली में सभी कार्मिक उपस्थित मिले तथा सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से पाई गयी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलवाड़ में भी साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं अच्छी पाई गयी। सहायक अभियन्ता कार्यालय, जेवीएनएल टहला के निरीक्षण के दौरान 8 में से 7 कार्मिक उपस्थित पाये गये एवं दो कॉलम की उपस्थिति पंजिका भी संधारित की जा रही थी। विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बोर्ड भी लगे हुये थे जिस पर डॉ शर्मा ने प्रसन्नता जाहिर की। उप तहसील कार्यालय टहला के निरीक्षण के दौरान ईमित्र प्लस मशीन चालु पाई गयी तथा सभी कार्मिकों द्वारा आईडी कार्ड धारण किया गया पाया गया।
No comments