ब्रेकिंग न्‍यूज

एंपावर्ड कमेटी की बैठक में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति पर मुख्य सचिव ने की सराहना


जयपुर, 16 फरवरी। कोविड-19 के बाद की आर्थिक गतिविधियों की बहाली पर चर्चा को लेकर एम्पावर्ड कमेटी की तीसरी बैठक मंगलवार को शासन सचिवालय में आयोजित हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित हुई इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने की।

उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आशुतोष ए. टी. पेडणेकर ने समिति को अवगत कराया कि सभी 14 विभागों से जुड़े 89 मुद्दों का निस्तारण कर लिया गया है। इस पर मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह कार्य करने को प्रेरित किया।

बैठक में समिति से जुड़े विभागों के अधिकारी भी सम्मिलित हुए। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के बाद आर्थिक क्षेत्र को गति देने के लिए एम्पावर्ड कमेटी का गठन किया गया था।

No comments