आर्थिक एंव सांख्यिकी निदेशालय का नवीन विभागीय वेब पोर्टल ई-गवर्नेंस अवार्ड के लिए चयनित
जयपुर 10, फरवरी। आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के नवीन विभागीय वेब पोर्टल प्राइस स्टेटिस्टिक्स इन राजस्थान (पीएसआर) को स्टेट गवर्नमेंट एंटीटी के रूप में अठाहरवें सीएसआई ई-गवर्नेस अवार्ड के लिए चयनित किया गया है।
आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव डॉ. ओम प्रकाश बैरवा ने बताया कि विभाग का नया वेब पोर्टल राज्य के 33 जिला सांख्यिकी कार्यालय और 47 कृषि उपज व फल मण्डी समितियों के आंकडों को सुगमता सरलता और शीघ्रता से प्रस्तुत करता है। मूल्य सांख्यिकी के नवीनतम संमक, जनसामान्य को इस वेब पोर्टल के माध्यम से शीघ्रता से उपलब्ध हो रहे है।
श्री बैरवा ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से ई-गवर्नेंस को अधिक प्रभावशाली बनाये जाने के लिए नवाचारों पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निदेशालय के प्राईस स्टेटिस्टिक्स इन राजस्थान (पीएसआर) पोर्टल को राजस्थान में ई-गवर्नेंस के तहत, सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से मूल्य सांख्यिकी तंत्र को सुदृढ़ बनाने के प्रयास में स्टेट गर्वनमेंट एंटीटी के रूप में 18वें सीएसआई-एसआईजी ई-गवर्नेंस अवार्ड, 2020 लिए मनोनित किया गया है।
उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इण्डिया नवाचारों और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूचि रखने वाले संगठनों को हर वर्ष सीएसआई-एसआईजी अवार्ड प्रदान करती है। यह अवार्ड आगामी 12 फरवरी को लखनऊ में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया जायेगा।
No comments