ब्रेकिंग न्‍यूज

संभागीय आयुक्त ने कोविड वैक्सीनेशन के बाद राजकीय सैटेलाइट अस्पताल का किया निरीक्षण


जयपुर, 4 फरवरी। जयपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने गुरूवार को कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के पहले दिन कोविड-19 से बचाव का टीका लगावाया। राजकीय सैटेलाइट अस्पताल बनीपार्क जयपुर में टीका लगवाने से पहले डॉ. शर्मा का रजिस्ट्रेशन किया गया उसके बाद वैरेफीकेशन तथा वैक्सीनेशन किया गया। इस मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी को जड से खत्म करने के लिये कोविड वैक्सीनेशन करवाने के लिये आगे आना चाहिये। यह बिल्कुल सुरक्षित है, आधे घण्टे ऑब्जर्वेशन में रहने के बाद उन्होंने राजकीय सैटेलाइट अस्पताल बनीपार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ. बुद्धि प्रकाश मीणा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने राजकीय सैटेलाइट अस्पताल बनीपार्क में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत दवा वितरण केन्द्र, इनडोर सुविधाओं आदि सहित अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिल रही सुविधाओं के बारे में बात की इसके साथ ही उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।

श्री शर्मा ने इस बात की सराहना की कि अस्पताल के सभी कार्मिकों ने अपने यूनिफार्म व आईडी कार्ड पहने हुये थे। उन्होंने अधीक्षक को निर्देश दिये कि 15 फरवरी से लैबोरेट्री में 24 घण्टे खून की जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई जाये। उन्होंने चिकित्सालय में संस्थागत प्रसव की संख्या कम होने पर अंसतोष व्यक्त किया तथा निर्देश दिये की डिलिवरी सुविधाओं को बढ़ाया जाए। जिससे गर्भवती महिलाओं को दूर नहीं जाना पड़े ताकि संस्थागत प्रसव को बढ़ाव मिल सके। जिससे डिलिवरी की संख्या में इजाफा हो सके। इनडोर सुविधाओं को भी बढ़ाया जाए जिससे मरीजों को एसएमएस नहीं जाना पडे़। भर्ती मरीजों को बेड पर ही दवाईयां उपलब्ध करवाई जाए जिससे मरीजों को परेशानी ना हो। वार्ड में ही सैम्पल लेकर वार्ड बॉय द्वारा भिजवाया जाए ताकि परिजनों को चक्कर ना लगाना पडे़।

No comments