जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति के लिए लक्ष्यानुरूप पूर्ण मनोयोग एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य कर आमजन को लाभान्वित करें - खान एवं गोपालन मंत्री
जयपुर, 19 फरवरी। खान एवं गोपालन मंत्री तथा सिरोही जिले के प्रभारी श्री प्रमोद जैन भाया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति के लिए लक्ष्यानुरूप पूर्ण मनोयोग एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य कर आमजन को लाभान्वित करें।
श्री जैन शुक्रवार को सिरोही में कृषि विस्तार आत्मा परियोजना के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें तथा विभागीय अधिकारी फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी फ्लैगशिप योजनाओं की पूर्ण जानकारी लेकर स्वयं बैठक में उपस्थित हो। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक श्रमिकों का नियोजन कर उन्हे रोजगार के अवसर प्रदान करे। प्रभारी मंत्री ने बजट घोषणा वर्ष 2019-20 व 2020-21 में की गई घोषणाओं में विभाग द्वारा की गई क्रियान्विति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री बजट घोशणा में शिथिलता न बरते और घोषणा अनुरूप समस्त कार्यों कि क्रियान्वित समय पर सुनिश्चित करे साथ ही उन्होंने निर्देश दिये की जिले के जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद बनाए रखे ताकि स्थानिय जन समस्याओं का समाधान सुगमता से हो सके एवं अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों को भी योजनाओं का लाभ मिल सके। प्रभारी मंत्री ने निरोगी राजस्थान योजना के संदर्भ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी लेकर प्रभावी क्रियान्वयन सतत रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना काल में जिला प्रशासन द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा की। श्री खान ने सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ितों की जानकारी लेकर रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में अर्बुदा गौशाला के व्यवस्थित रखरखाव के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए।
बैठक में विधायक संयम लोढ़ा ने आबूपर्वत वन्य जीव क्षेत्र होने के उपरान्त भी रूडिप द्वारा बिना अनुमति के ब्लास्टिंग द्वारा तोडी गई चट्टानों को गंभीरता से लेते हुए इस पर रोकथाम एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पालड़ी थाना अन्तर्गत बजरी चोरी के संदर्भ में धारा 379 आईपीसी के तहत दर्ज किए मामलों को उचित नही बताते हुए खनिज विभाग को प्रकरण बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य के दूकानदारों को ई-मित्र खोले जाने के संदर्भ में व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय पर बंद पड़े आईसीयू केन्द्र को जल्द से जल्द प्रारम्भ करने के निर्देश दिए जाने पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा कल से ही शुरू करने को कहा।
जल संसाधान विभाग के अधिकारियों को विधायक लोढ़ा ने बजट घोषनान्तर्गत विगत वर्षों में क्षतिग्रस्त संरचनाओं की जानकारी लेकर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। मनरेगा योजनान्तर्गत रिक्त पदों की पूर्ति करने के निर्देश दिए गए साथ ही भाकर क्षेत्र में नेटवर्क से वंचित क्षेत्रों में बंद पड़े ई-मित्रों को पुनः शुरू करवाने के निर्देश दिए। श्रम विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों के अंशदान प्राप्त नही होने से अंशदान वसूली के निर्देश दिए ताकि श्रमिकों को लाभान्वित किया जा सके।
रेवदर विधायक श्री जगसीराम कोली ने प्रभारी मंत्री को मंडार व रेवदर एम्बूलेंस बंद होने, चिकित्सकों के पद भरने एवं माटासन में दो वर्श लंबित जीएसएस प्रारम्भ करवाने का अनुरोध किया। विधायक श्री कोली ने कामधेनु योजना के तहत बैंक गारंटी के अभाव में ग्रामीणों को लाभान्विंत नहीं होने के बारे में जानकारी देकर प्रभावी कार्यवाही करने का अनुरोध किया।
बैठक में प्रभारी सचिव श्री पी.सी. किशन ने विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेकर अधिकारियों को प्रभावी क्रियान्विती के निर्देश दिए, बजट घोषणा अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रभावी मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सतत रूप से भ्रमण कर कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर श्री भगवती प्रसाद ने जिले में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, कोविड-19 तथा वैक्सीनेशन की प्रगति एवं भावी कार्य योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गितेश श्रीमालवीय ने पॉवर पोइंट प्रजेन्टेंशन के माध्यम से जिले की प्रगति से अवगत कराया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
No comments