झुंझुनूं जिले में डीएमएफटी की बैठक शीघ्र आयोजित होगी - खान मंत्री


जयपुर, 15 फरवरी। खान मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि झुंझुनूं जिले में डीएमएफटी की बैठक शीघ्र आयोजित करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं और शीघ्र ही बैठक आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों में जिला स्तरीय गवर्निंग कौंसिल का बार-बार पुनर्गठन, विभिन्न चुनावों के कारण आचार संहिता तथा कोरोना महामारी के कारण डीएमएफटी समिति की बैठक नहीं हो पाई।

श्री भाया प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि स्टेट मिनरल फण्ड की पहली बैठक 12 जनवरी 2021 को हुई। स्टेट मिनरल फण्ड में 739.2 करोड रुपये की राशि स्वीकृत की गई। इसी बैठक में जिला मिनरल फण्ड से 2 करोड रुपये से अधिक के प्राप्त प्रस्तावों के लिए 340.7 करोड की राशि स्वीकृत की गई। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले प्रस्ताव भी गुणावगुण के आधार पर प्राथमिकता से स्वीकृत किये जाएंगे।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी ने इस संबंध में हस्तक्षेप करते हुए डीएमएफटी फण्ड के गुणवत्ता पूर्ण इस्तेमाल के निर्देश दिये। इससे पहले विधायक श्री सुभाष पूनिया के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में श्री भाया ने बताया कि डी.एम.एफ.टी. के अन्तर्गत जमा राशि का उपयोग साधारणतया उसी जिले में किया जाता है परन्तु राज्य में प्रधान एवं अप्रधान खनिजों से प्राप्त डी.एम.एफ.टी राशि, श्रमिकों की संख्या तथा संसाधनों के वितरण में विद्यमान सापेक्षिक असमानता को दृष्टिगत रखते हुए स्टेट मिनरल फण्ड का गठन किया गया है, जिसमें विभिन्न जिलों में प्राप्त डी.एम.एफ.टी. राशि का कुछ भाग हस्तान्तरित किया जाकर राज्य की विभिन्न योजनाओं एवं लोक कल्याणकारी कायोर्ं हेतु व्यय किये जाने का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में डी.एम.एफ.टी. कोष में वर्ष 2019-20 में 102294.00 रूपये एवं 2020-21 (31 जनवरी 2021 तक) में 69617.00 रूपये सहित कुल 171911.00 रुपये जमा है। इसी प्रकार झुंझुनूं जिले में वर्ष 2019-20 में 1196.64 एवं 2020-21 (31 जनवरी 2021 तक) में 721.02 सहित कुल 1917.66 रुपये की राशि जमा है।

श्री भाया ने बताया कि इस राशि से सूरजगढ विधानसभा क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2019-20 व 2020-21 में डी.एम.एफ.टी. के अन्तर्गत कोई नवीन कार्य स्वीकृत नहीं किया गया है। उन्होंने डी.एम.एफ.टी. फण्ड से सूरजगढ विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में स्वीकृत विकास कायोर्ं पर व्यय की गयी राशि का विवरण सदन के पटल पर रखा।

No comments