ब्रेकिंग न्‍यूज

अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम समसामयिक बनाये जायें - मुख्य सचिव


15 वर्षों के बाद अधिकारियों के प्रशिक्षण सिलेबस में हुआ संशोधन

जयपुर, 17 फरवरी। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों सहित राज्य के अन्य अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को समसामयिक बनाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि व्यापक स्तर पर हो रहे सामाजिक - आर्थिक बदलाव को देखते हुए आवश्यक है कि अधिकारियो को प्रशिक्षण अवधि के दौरान ’रिएलटी चैक’ कराने के लिए फील्ड विजिट अधिक कराई जाये। श्री आर्य बुधवार को शासन सचिवालय में स्टेट और सबओर्डिनेट सर्विस के फाउण्डेशन कोर्स के अपडेशन और रिविजन की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक में बताया गया कि 15 वर्षों के बाद अधिकारियों के प्रशिक्षण सिलेबस में संशोधन किया गया है। मुख्य सचिव ने कहा कि अधिकारियों की ट्रेनिंग परफेक्ट हो इसके लिए हमें सिलेबस का अपडेट करते रहना चाहिये और यदि कुछ परिवर्तन अथवा संशोधन की आवश्यकता हो तो वह भी करनी चाहिऎ। मुख्य सचिव ने नैनीताल स्थित लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशिक्षण अकादमी तथा महाराष्ट्र स्थित यशदा जैसी विख्यात अकादमियों के स्तर का प्रशिक्षण हमारे यहां स्थित अकादमी में भी प्राप्त हो।

बैठक में प्रमुख शासन सचिव (प्रशिक्षण), डायरेक्टर जनरल (एच.सी.एम.रीपा) श्री संदीप वर्मा ने कहा कि कोविड काल की अवधि में जो ऑफलाइन प्रशिक्षण बंद कर दिये गये थे उन्हें भी आगामी अप्रेल माह से आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास हैं कि इस राज्य स्तरीय प्रशिक्षण संस्थान को राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान के स्तर पर पहुंचाया जा सकें।

बैठक में वेबिनार के माध्यम से राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष डा. आर. वेंकटेश्वरन, प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अश्विनी भगत सहित हरिशचन्द्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।

No comments