ब्रेकिंग न्‍यूज

सामाजिक विकास के लिए शिक्षा की अलख जगाएं - अल्पसंख्यक मामलात


जयपुर, 16 फरवरी। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने सामाजिक विकास के लिए जागरूकता और मिलजुल कर सेवा कार्यो में सम्पर्पित भाव से जुटने का आह्वान किया हैं। उन्होंने मंगलवार को जैसलमेर जिले के नाचना गांव में विश्नोई समाज की धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए यह आह्वान किया।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सामाजिक कल्याण के लिए सरकारी योजनाओें का लाभ लेने तथा शिक्षा पर सर्वाधिक जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ, उन्नत और समृद्ध समाज के लिए व्यसनों, कुरितियों और बुराईयों के समूल उन्मूलन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने समाज की धर्मशाला के लिए विधायक मद में 10 लाख रूपये की धनराशि मुहैया करवाने की घोषणा की।

इस अवसर पर मुकाम पीठाधीश पर रामानंद जी महाराज सहित समाज के अन्य पदाधिकारी एवं प्रतिनिधिगण, जनप्रतिनिधि तथा क्षेत्रवासी एवं समाजजन उपस्थित थे।

No comments